शिक्षाकर्मियों की पत्नियां ….अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीद के साथ पहुंची मंत्री टी एस सिंहदेव के पास
HNS24 NEWS January 22, 2020 0 COMMENTSरायपुर : रायपुर में आज शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की राह ताक रहीं दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियां वित्त विभाग और शिक्षा विभाग से निराशा मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की दर पर पहुंची. सिंहदेव ने उनके साथ जमीन पर ही बैठकर समस्याओं को धैर्य से सुना, लिखा और बाकायदा विकल्प सुझाए, जिसके बाद महिलाएं संतोषभाव से रवाना हुईं।
बता दें कि …Cg से आए हुए हरेक बंगले में बैठी महिलाओं की बातों को सुनकर सिंहदेव स्वयं जमीन पर बैठकर उनकी मांगों और समस्याओं को कागज पर लिखने लगे और क्रमबद्ध. एक-एक महिला की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने समझाइश में इस संबंध में संबंधित विभाग के मंत्री से चर्चा करने की बात कही और कहा कि चूंकि शिक्षा विभाग उनका नहीं है, इसलिए वे सीधे कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन विकल्प के तौर पर वे अपने बंगले में कुछ ऐसे पद सृजित कर सकते हैं, जिनसे उनकी आजीविका चलती रहे।
(शिक्षा कर्मी)..सुनी सोनवानी ने कहा कि . शिक्षा कर्मियों के पीड़ित परिवार से हैं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आज मंत्री तेज बाबा के पास पहुंचे हुए हैं बार-बार सरकार से गुहार कर रहे हैं। हम आज पंचायत मंत्री से गुहार करने पहुंचे हुए हैं और पहले भी संबंधित ज्ञापन भी सौंप चुके हैं..अभी तक हमें आश्वासन ही मिला है
..मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा इनका मांग जायज़ है और ए मुख्यमंत्री से भी मिली हैं ..और कहा मंत्री ने की हमारा प्रयास रहेगा की रिक्त पदों के विरूद्ध में इनकी योग्यता के अनुसार जगह मिल सकेगा ।