रायपुर 9 जनवरी 2020/ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2020 का आयोजन के सिलसिले में आज राजधानी के साइंस कालेज मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा अधिकारियों ने लिया। इस आयोजन में लगभग 7 हजार प्रतिभागी प्रदेश के विभिन्न जिलों से आएंगे। साइंस कालेज मैदान, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, खेल संचालनालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। दस से अधिक स्थानों युवओं पर मंच बनाए गए हैं। खेल एवं युवा कल्याण सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और पर्यटन अंबलगन पी. द्वारा नोडल अधिकारियों ने इन सभी स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इन अधिकारियों ने युवाओं को आयोजन स्थल पर लाने ले जाने और उनकी सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर तैयारी की समीक्षा की।
खेल एवं युवा कल्याण सचिव परदेशी ने कहा कि ट्राइबल डान्स फेस्ट के समान भी हमें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव को भी सफल बनाना है। इस आयोजन में लगभग सात हजार लोंग का आगमन होगा जो 10जगहों में 37 विधाओं में 821 विविध कार्यक्रम होंगे।यह आयोजन प्रदेश के युवा प्रतिभागी भाग ले रहे है वे रायपुर से अच्छे अनुभव के साथ वापस जाए ये हमारी कोशिश होनी चाहिए।हर जिले के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हंै जो जिले से आए दलों की आवासीय, खानपान, परिवहन की व्यवस्था देखेंगे और सहायक नोडल उनकी सहायता करेंगे। पर्यटन सचिव अंबलगन पी. ने कहा कि रायपुर शहर के 32 जगहों पर जिलों से आ रहे दलों की रुकने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों में छोटी-छोटी जरूरतों को नोडल और सहायक नोडल अधिकारी को देखना होगा। रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा ने कहा कि युवाओं के साथ पुलिस का व्यवहार संयमित और संवेदनशील होना चाहिए ताकि वे पुलिस की अच्छी छवि लेकर जाए। कलेक्टर एस भारतीदासन ने सभी लोंगो की टीम भावना और समन्वय से काम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग एवं प्रभारी अधिकारी सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह,सीएसआईडी सी विभाग के जीएम प्रसाद, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा सहित भारतीय वन सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ,सहायक नोडल अधिकारी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म