November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ ; सबसे पहले पीएल पुनिया और मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के बंगले में दाखिल हुए। सूत्रों से बता चला है कि उसके बाद 11 बजकर 8 मिनट पर भूपेश बघेल,चरणदास महंत और ताम्रध्ज साहू एक साथ गाड़ी से राहुल गांधी के बंगले में पहुंचे। सभी अंदर दाखिल हो चुके थे, उसके करीब 8 मिनट पर टीएस सिंहदेव करीब 11 बजकर 16 मिनट पर सिंहदेव सफेद रंग की कार से राहुल गांधी के बंगले में पहुंचे।

सभी दावेदार और आब्जर्बर व प्रभारी राहुल गांधी के बंगले में पहुंच चुके थे, लेकिन राहुल गांधी बंगले में मौजूद नहीं थे, करीब 11 बजकर 25 मिनट पर राहुल गांधी बंगले में लौटे हैं। अब बैठक का दौर शुरू हो गया है।

वहीं 11 बजकर 37 मिनट पर सोनिया गाधी भी राहुल गांधी के बंगले में पहुंची है। सोनिया गांधी भी सभी दावेदारों से वन टू वन बातचीत करेगी।

इधर राहुल गांधी प्रभारी पीएल पुनिया और आब्जर्बर मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि ये आखिरी दौर की बैठक होगी, बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नामों का बंद लिफाफा मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया रायपुर पहुंचेंगे और शाम में रायपुर विधायक दल की बैठक में नामों का ऐलान किया जायेगा। इधर राहुल गांधी के बंगले के बाहर कई विधायक भी मौजूद हैं। विकास उपाध्याय, शिव डहरिया, देवेंद्र यादव, जयसिंह अग्रवाल अभी भी राहुल गांधी के बंगले के बाहर मौजूद हैं।

अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि कल भी बैठक हुई थी, जिसमें राहुल गांधी ने सभी दावेदारों से बारी-बारी से बातचीत की थी।

सूत्रों से पता चला है कि हो सकता है अगला सी एम ताम्ब्राध्वज साहू हो सकते है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT