पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान कहा सुरजेवाला को ईश्वर सद्बुद्धि दे
HNS24 NEWS August 15, 2023 0 COMMENTSरायपुर : कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कब बयान की भाजपा राक्षसी प्रवृत्ति का कार्य कर रही है जिसके पलटवार में पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान कहा जिसकी सोच जैसी है जिन की प्रवृत्ति जैसी है उनके मुंह से उसी टाइप के शब्द निकलते हैं, ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे, वह सच तो नहीं बोल सकते, एक तरफ आजादी का 75 वा वर्षगांठ हम सब मना रहे हैं पूरा देश खुशियां उल्लास के साथ 15 अगस्त देश की आजादी का तिरंगा मना रहे हैं ऐसे समय भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को राजनीति सूझ रही है।
सुरजेवाला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते ट्वीट किया है लिखा है कि जैसे कौरवों ने पांडवों के साथ छल करके उनके अधिकार छीने ठीक उसी प्रकार से भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के 3,59,00 CET पास युवाओं को चार साल धक्के खिलवा कर अब एक तरफ़ तो परीक्षा में बैठने से “डिस्क्वालिफ़ाई” कर रही है तो दूसरी और 6 अगस्त के पेपर के 100 में से 41 सवाल 7 अगस्त को रिपीट करवा व उसे सही बता युवाओं के भविष्य पर बुलडोज़र चला रही है। यही नहीं, 43 पर्चे लीक हो गए, भर्तियों में हेराफेरी हुई, पब्लिक सर्विस कमीशन में अटैची कांड हुआ, करोड़ों रुपये पकड़े गए, हमारे युवाओं के भविष्य पर ऐसा ग्रहण लगाने वाले क्या हैं – असुर रूपी या फिर देवता? यही भाजपा-जजपा सरकार जींद में गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर की मूर्ति तक नहीं लगाने दे रहे। चिलचिलाती गर्मी में ये समाज बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के नीचे बैठे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं। दलित समाज के साथ ये व्यवहार क्या देवता रूप है या फिर असुरी? मेरे नज़रिये में हिंसा और अन्याय राक्षस प्रवर्ती का कार्य है।भाजपा के पौने नौ साल के कुशासन में देश का सबसे शांत प्रदेश हरियाणा तीन बार हिंसा का तांडव देख चुका है।