November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर महापौर प्रमोद दुबे ने आज सभी जोन कमिश्नर और प्रोजेक्ट से संबद्ध अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर व्यापक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ठोस रणनीति बनाकर योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु हर स्तर पर समुचित निगरानी करें। बैठक में अपर आयुक्त अविनाश भोई सहित सभी जोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे।रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महापौर श्री दुबे ने शहर की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए बड़े नालों को ढंकने के लिए कार्य योजना बनाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों की वर्तमान नियुक्ति की संपूर्ण जानकारी संधारित कर नगर निगम के मानव संसाधन का कारगर उपयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों की फील्ड में तैनाती की केंद्रीयकृत व्यवस्था सुनिश्चित करने व अनुपयुक्त जगहों पर तैनात कर्मचारियों को नई जिम्मेदारी देते हुए स्वच्छता, सफाई व स्वास्थ्य जैसी सेवाओं में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। मच्छरों, कुत्तों व शहर में घूमने वाले मवेशियों से निजात दिलाने ठोस योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा है। दुबे ने बापू की कुटिया, सियान सदन के प्रबंधन को भी दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया है। मच्छर उन्मूलन के लिए वार्ड वार दलों का गठन व दवा छिड़काव के लिए मौजूदा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए आवश्यकता अनुरुप फागिंग मशीन क्रय करने के लिए भी उन्होंने कहा है। आवारा कुत्तों व पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कार्यवाही करने निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व कचरों के निपटान की पूरी प्रक्रिया की सघन माॅनीटरिंग सभी जोन में करने के साथ इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने सभी जोन आयुक्तों से कहा है। नगर निगम के आम बजट प्रावधानों के अनुरूप शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए है।बैठक में उन्होंने कहा है कि ठोस कार्य योजनाओं को समयबद्ध पर्यवेक्षण कर कार्यों में ऐसी गतिशीलता लाएं की आम नागरिकों के सुविधाओं के अनुरूप क्रियान्वयन में तेजी आए और लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने सफाई व्यवस्था व आम सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक प्रबंध भी तत्काल सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में जोन कमिश्नर संतोष पांडे, राजकुमार डोंगरे, हेमंत शर्मा, कृष्णा खटीक, अरुण साहू, विनय मिश्रा, हेल्थ ऑफिसर डॉ. बी.के. मिश्रा, कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा, रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजर सिविल संजय शर्मा, अमृत मिशन के प्रबंधक संजय कडू सहित रामकी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT