रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने अधिक संख्या में पार्षद प्रत्याशियों को जीता कर रायपुर में महापौर बनाने की भरपूर तैयारी कर रही है, भारी संख्या में सैकड़ों से अधिक लोगों की संख्या में बाइक से रोड सो रैली निकाली।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पश्चिम विधानसभा के खमतराई में होटल पैराडाईज, श्रीनगर, तिलक नगर व भारतमाता चौक से होते हुए कबीर चौक रामनगर में 4, बजे पहुंचे और चुनाव सभा को संबोधित किए।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर में रोड शो करने के बाद संत रामदास वार्ड 23 में चुनाव सभा लेते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भूपेश सरकार लबरा सरकार है घोषणा पत्र में किसानों को ₹2500 दूंगा बोला था लेकिन नहीं दे रहा।
गांजा की खेती कर रहे हैं उसे घर में पुलिस पहुंच रहा है। मैं जब मुख्यमंत्री था 15 साल में किसान को कभी आंदोलन नहीं करना पड़ा और भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए फिर से रमन सिंह ने कहा जब वादा पूरा नहीं कर सकता तो बड़ा बड़ा वादा क्यों किया?? आज हजारों की संख्या में लोग खड़े हैं रोजगारी भत्ता दूंगा बोला था लेकिन अभी नहीं दे रहा 2500 स्व सहायता समूह का ग्यारह सौ करोड़ कर्ज माफ नहीं किया इसीलिए मैं सरकार को लबरा सरकार कहता हूं। छत्तीसगढ़ से शराब बंद कर दूंगा बोलकर वादा किया था लेकिन नहीं किया और गली-गली में शराब बेच रहा है और 30% बढ़ा दिया। जनता जाग रही है.. दारू का रेट बढ़ा दिया ₹100 बोतल जो मिल रहा था ₹130 में बेच रहा है और बाटल में भूपेश टैक्स वसूली कर रहा है, जितना 600 दारु भट्टी है वहां सबसे टैक्स वसूल रहा है।
शराबबंदी करूंगा बोला था और नहीं किया अपना वादा पूरा नहीं किया, दो कमेटी बनाया.. लेकिन कमेटी बनाने की क्या जरूरत है?? 1000 आदमी खड़े हैं ? शराब बंद होना चाहिए।
रमन सिंह ने कहा सरकार इस मंच में आ जाए मेरे साथ खड़े हो जाए और जनता से पूछे शराबबंदी जनता से क्या शराबबंदी हुआ?
छत्तीसगढ़ के रामनगर के जनता पूरा प्रदेश की जनता जागरूक है और कहा 15 साल की विकास को 1 साल हुए सरकार को.. सारा विकास का नगर पालिका.. नगर निगम सड़क के पुलिया, पंखे अस्पताल के.. सब काम खत्म हुई डेवलपमेंट 1 साल में।
सरकार ने 15000 करोड कर्जा लिया है एक साल में , छत्तीसगढ़ के हर जनता के सिर में यह कर्जा हैऔर सरकार बोलता है नरवा गरवा घुरवा बारी यह मेरा काम है।
सरकार को विकास करना पड़ेगा..सड़क बनाना पड़ेगा .. शराबबंदी करना पड़ेगा.. ऐसे करने से काम नहीं चलने वाला है.. गेडी चड़ने से काम नहीं चलने वाला है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जनता से वोट की अपील करते हुए बोले.. मैं आग्रह करने आया हूं मेरे पार्षद प्रत्याशियों के लिए.. 21 तारीख को वोट देना और एक महापौर बनाना है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेश मूडत, सांसद सुनील सोनी,और 27वार्ड के पार्षद प्रत्यासी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म