मन्दसौर : जिला मन्दसौर में मोटर सायकल चोरी के रोकथाम के लिये हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वालो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये मनकामना प्रसाद अति0पुअ0मन्दसौर , दिलीप सिंह बिलवाल अ0अ0पु0 मल्हारगढ़ अनुभाग एवं उनि दिलीप राजोरिया थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ़ के निर्देशन में दिनांक 16.12.2019 को थाना मल्हारगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी केसर सिंह एवं गोलु उर्फ देवप्रकाश को अवैध रूप से हाथभट्टी की कच्ची शराब पांच लीटर मय मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.14 एम.वी.1447 के जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपियों से पुछताछ के दौरान मोटर सायकल क्रमांक mp 44 mv 1447 थाना कोतवाली क्षेत्र के सोमानी आॅटो डील से ट्राईल के दौरान उक्त मोटर सायकल लेकर फरार हो गये थे एवं आरोपियों द्वारा अन्य 03 मोटर सायकल चोरी की गई थी जिसे आरोपियों की निशानदेही पर जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम : केसर सिंह पिता राधेश्याम बावरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रूपी थाना मल्हारगढ़ एवं गोलु उर्फ देवप्रकाश पिता शिवनारायण बावरी निवासी ग्राम डूंगलाउदा थाना पिपलियामण्डी
जप्तशुदा मश्रुका : अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब पांच लीटर
(1) मोटर सायकल हीरो हौंडा एच.एफ.डिलक्स क्रमाक MP 44 MV 1447
(2) मोटर सायकल हीरो हौंडा सी.डी. डिलक्स चेचिस नम्बर 07M2F39719 इंजन नम्बर 07M22F53799
(3) मोटर सायकल टीव्हीएस स्पोर्ट्स इंजन नम्बर DF5LD1052949 चेचिस नम्बर MD625MF50DIL43825
(4)मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्रमाक MP 44 MM 6507 इंजन नम्बर JA05ECG9F36348 चेचिस नम्बर
MBLJA 05EMG9F42338
आपराधिक रिकार्ड : केसर सिंह पिता राधेश्याम बावरी के विरूद्व थाना मल्हारगढ में अपराध क्रमाक 156/05 धारा 354,323 भादवि, 03/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 223/19 धारा 379 भादवि, 226/19 धारा 49 ए आबकारी एक्ट, 240/19 धारा 49 ए आबकारी एक्ट एवं थाना पिपलियामण्डी पर अपराध क्रमाक 505/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 337/17 धारा 379 भादवि, 338/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व है।
सराहनीय कार्य : उ नि दिलीप राजोरिया , सउनि मांगीलाल राठौर , प्रआर 181 प्रमोद सिंह , आर 454 अजीत सिंह , आर 394 नैपाल सिंह, आर 608 दिलावर सिंह एवं थाना पिपलिया मंडी से उनि पुर्णीमा सिंह आरक्षक 676 जितेन नागदा आरक्षक 147 श्रवण सिंह आरक्षक 533 राहुल परमार एवं हमराह टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
मंदसौर पुलिस
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म