मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए होंगे अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर
HNS24 NEWS December 10, 2018 1 COMMENTछत्तीसगढ़ : रायपुर 10 दिसम्बर 2018. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा साहू की यह नियुक्ति की गई है। साहू बांग्लादेश में आगामी 30 दिसम्बर को होने जा रहे संसदीय चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय ऑब्जर्वर के रूप में भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के नेतृत्व में विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्विघ्न ढंग से संपन्न हुए हैं। वामपंथ उग्रवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने उनकी सराहना भी की है।
राज्य में सुगम, सुघ्घर और समावेशी निर्वाचन की थीम पर लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अभिनव प्रयासों के चलते मतदाताओं ने भारी संख्या में मतदान किया और लोकतंत्र पर अपना भरोसा जताया।
RELATED ARTICLES
1 COMMENTS
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग,