ब्राउन शुगर बेचते बर्खास्त पुलिस आरक्षक अपने साथी के साथ गिरफ्तार
HNS24 NEWS December 9, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जिला अंबिकापुर में नशे के कारोबार में संलिप्त बर्खास्त पुलिस आरक्षक सहित एक युवक को क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने उन्हें धर दबोचा। शहर में बढ़ती अवैध मादक पदार्थों की शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता की ओर से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
शनिवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की बोरीपारा निवासी अविनाश मिश्रा व सिंचाई कॉलोनी निवासी संत नगरिया शंकरघाट के एक ढाबा के पास ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर अविनाश मिश्रा और संत अगरिया को क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस की टीम ने पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 15.45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि अविनाश मिश्रा बर्खास्त पुलिस आरक्षक है। इसके पहले अविनाश मिश्रा विवाह एनडीपीएस एक्ट और छेड़छाड़ के प्रकरण में शामिल रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म