November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : निजी स्कूलों द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेस तथा ली जा रही फीस पर तत्काल रोक लगाने की मांग छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने की है। इस संबंध में परिषद के संयोजक राहुल हरितवाल की अगुवाई में पालकों के प्रतिनिधि मंडल में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अतिशीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया है।
राहुल हरितवाल ने बताया की कोरोना संकट के चलते स्कूल नही लग रहे है परंतु स्कूल प्रबंधन नर्सरी से लेकर क्लास 12 तक के सभी बच्चों की पूरी फीस ले रहा है जिस पर रोक लगाने का निवेदन हमने किया है। उन्होंने बताया कि छोटे-बड़े सभी स्कूली बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है। बच्चे कई घण्टे निरंतर कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग कर रहे है जिसके चलते उनके स्वस्थ पर विपरीत असर पड़ रहा है। नेत्र और मस्तिष्क से सम्बंधित तकलीफ की शिकायत मिल रही है। नन्हे बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस तो उनकी सेहत के साथ पूर्णतः खिलवाड़ है जिस पर अविलंब रोक प्रशासन को लगाना चाहिए।राहुल ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा पालकों को लगातार मैसेज भेज कर फीस की मांग कर रहे है जस पर भी रोक लगनी चहिए। ज्ञापन देने वाले पालकों में सचिन पटेल,करण पटेल, हितेन पटेल, अजय पाठक, अविनाश गुनी आदि उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT