November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक27 नवंबर 2019: अर्थमूविंग और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी,जेसीबी इंडिया लिमिटेड और उसकी डीलर-जीके जेसीबी ने रायपुर में एक विश्वस्तरीय डीलर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अत्याधुनिक डीलरशिप सुविधा का निर्माण जेसीबी के ग्राहकों को बेमिसाल अनुभव प्रदान करने के लिए किया गया है। यह सुविधा जेसीबी इंडिया के सम्पूर्ण उत्पाद पोर्टफोलियो की पेशकश करेगी।

जीके जेसीबी 25,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैली हुई है और यहां 200 से अधिक कर्मचारी हैं जिसमे सेल्स,सर्विस और पार्ट्स की टीमें शामिल हैं। इसमें 4-बे का एकीकृत वर्कशॉप,विशेष हाइड्रोलिक और न्यूमैटिक उपकरण, एक वेल्डिंग बे और सर्विस प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है।

जेसीबी इंडिया के एमडी और सीईओ,  सुबीर कुमार चौधरी ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और रायपुर में इस नयी सुविधा के साथ, हम राज्यक में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तत्परर हैं। जीके जेसीबी ने रायपुर में नयी डीलरशिप सुविधा के निर्माण के लिए उल्लेलखनीय निवेश किया है, जिसके माध्यम से हम अपने ग्राहकों को सेल्स, सर्विस और पार्ट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे ।”

डीलरशिप के आधारभूत ढांचे को जेसीबी कॉर्पोरेट पहचान के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है और यह जेसीबी के मानकीकृत सिस्टसम एवं प्रक्रियाओं से सुसज्जित है। डीलरशिप में “लाइवलिंक” के लिए पूरी तरह से कार्यरत अत्याधुनिक कमांड सेंटर भी है। लाइवलिंक जेसीबी द्वारा पेश की गई एक उन्नकत टेलेमैटिक तकनीक है जोकि ग्राहकों को कुशल फ्लीमट प्रबंधन में सक्षम बनाती है।

जेसीबी लाइवलिंक रचनात्म्क, रियल-टाइम जानकारी देने के लिए प्रयासरत रहता है ताकि साइट की दक्षता बढ़े और उत्पादकता में सुधार हो। यह जेसीबी मशीनों की सर्विस, परिचालन और सुरक्षा पर सूचना प्रदान करता है जिसकी मदद से जेसीबी ने व्यापक बदलाव किये हैं और इसकी मशीनों को लेकर ग्राहकों के अनुभव में भी सुधार आया है।

जेसीबी इंडिया के विषय में :
जेसीबी इंडिया लिमिटेड भारत में अर्थमूविंग एवं कंस्ट्र क्शान इक्विपमेंट की अग्रणी विनिर्माता है। कंपनीने 1979 में संयुक्तय उपक्रम के तौर पर शुरुआत की थी और अब यह जे सी बैमफोर्ड एक्सटकैवेटर्स, यूनाइटेड किंगडम की पूर्ण स्वातमित्वप वाली अनुषंगी है।
भारत में पांच अत्यावधुनिक फैक्ट्रियों के साथ,जेसीबी इंडिया ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम का प्रतीक है। वर्तमान में यह आठ श्रेणियों में 60 से ज्यादा अलग-अलग प्रॉडक्ट्स का निर्माण करती हैं जिन्हेंय सिर्फ भारत में नहीं बेचा जाता है बल्कि ये उत्पावद 100 से ज्यादा देशों को निर्यात किए जाते हैं। जेसीबी का यूके से बाहर पुणे में सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर है जहां ये भविष्य के लिए आकर्षक नई तकनीकों को विकसित करती है।

यह IoT और बिग डेटा का उपयोग करने वाली लिवलिंक की पेशकश के जरिये इंडस्ट्रीह में ऐडवांस्डह टेलीमैटिक्स के क्षेत्र में अग्रणी है। इससे वास्तपविक समय में अलर्ट एवं इक्विपमेंट निगरानी के जरिये बेहतर वर्क-साइट प्रबंधन में मदद मिलती है।

जेसीबी इंडिया का कंस्ट्र क्श्न इक्विपमेंट इंडस्ट्रीए में सबसे व्याकपक डीलर नेटवर्क है और इसके 60 से ज्यादा डीलर्स और 700 आउटलेट हैं जोकि भारत भर में फैले हैं और विश्वमस्तयरीय प्रोडक्टी सपोर्ट प्रदान करते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT