बीजेपी के आंदोलन पर कहा आंदोलन करके बीजेपी अपना एनर्जी वेस्ट कर रही है..दिल्ली जाकर मोदी और केंद्र के मंत्रियों से मिलना चाहिए : मंत्री जयसिंह
HNS24 NEWS November 14, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 14/11/19,मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में आज राजीव भवन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए उनके पास कार्यकर्ता व आम जनता अपनी समस्याएं व सुझाव लेकर समाधान के लिए पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम समस्याओं का निराकरण करेंगे। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि समस्याएं आ रही है उनको तुरंत टेलीफोन के द्वारा ही निर्देशित किया जा रहा है अब दो चार लोग ही पहुंच रहे हैं लगातार जिस प्रकार हम लोगों ने संभाग स्तर पर बैठकर आवेदनों का और अधिकारियों को निर्देशित किया है। पहले जिस प्रकार से लोग राजीव भवन 100 औऱ 150 की संख्या में पहुंचते थे अब वह एक दो ही लोग पहुंच रहे हैं इससे ही पता लगता है की कितने लोगों की समस्याएं का निराकरण हो रहा है। मैं रोजाना लोगों से मिलता हूं और हर दिन लोगों की समस्याओं को दूर करता हूं।
टीवी टिकट के भी दावेदार पहुंच रहे हैं इस सवाल पर कहा कि सभी कमेटिया गठित की गई है प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं अब धीरे-धीरे प्रक्रिया बढ़ेगी अब तो पार्षद ही महापौर और अध्यक्ष चुनेंगे। जीतने वाले योग्य प्रत्याशी को टिकट दिया जाए।
जमीन की गड़बड़ियों को लेकर बोले कि पिछले सरकार द्वारा ऑनलाइन डाटा में गड़बड़ियां हुई है उन सब के कारण ही थोड़ी समस्याएं हैं लेकिन जो भी समस्याएं आ रही है उनको प्राथमिकता से निराकरण कर रहे हैं।
बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी क्या करती रहती है अंतागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी को उठा ले गए उनको बोलने का हक नहीं है।
बीजेपी के आंदोलन पर कहा आंदोलन करके बीजेपी अपना एनर्जी वेस्ट कर रही है किसानों का झूठा आशु पोंछ रही है भाजपा वालों को दिल्ली जाकर मोदी और केंद्र के मंत्रियों से मिलना चाहिए यहां की जो फुल का चावल है उसके लिए बात करना चाहिए बेवजह एनर्जी वेस्ट कर रही है बाकी अपना ध्यान चुनाव में लगाना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म