बृजमोहन ने सरकार से पूछा सवाल- 5 हज़ार रुपये कीमत की एक ट्रक रेत 15 हज़ार में क्यों?
HNS24 NEWS November 13, 2019 0 COMMENTSरायपुर : 12/11/2019/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 5 हज़ार रुपये ट्रक में मिलने वाली रेत की कीमत आज 15 हज़ार क्यों है?
रेत की कीमतों में हुई इतनी ज्यादा बढ़ोतरी के चलते आम आदमी तक अपने सपनों का घर नहीं बना पा रहा है।पूरे प्रदेश में विकास के ठप्प पड़े कामों की एक बड़ी वजह ये भी है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई रेत नीति समझ से परे है। इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे है।इस मामले पर बृजमोहन ने सरकार से जवाब मांगा है, साथ ही रेत आम जनता को मिलना सुगम हो यह सुनिश्चित करने की मांग की है।
आज रेत सप्लायर एसोसिएशन ने आज पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात की और नई रेत नीति व हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा इसके निराकरण के लिए पहल करने की बात कही थी।
इस पर बृजमोहन ने उनकी जायज मांगों पर साथ देने की बात कही।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नई रेत नीति के परिणाम सामने दिख रहे हैं। रेत की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते शासकीय भवनों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनता को सुगम और सरल तरीके से वाजिब कीमत में रेत मिलना सुनिश्चित किया जाए।