रायपुर ब्रेकिंग.. सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
HNS24 NEWS December 5, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में दिनांक 05.1.2018 यातायात शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 5 दिसंबर 2018 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कालीबाड़ी स्थित प्रशिक्षण हाल में संध्या 19:00 से 20:00 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्री जितेंद्र सिंह मीणा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ!!
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दल को राजधानी रायपुर में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था निर्मित किए जाने व यातायात प्रबंधन किए जाने के संबंध में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कारवाही कर सड़क सुरक्षा में इनफॉर्मेंट का महत्व बताया गया! सुरक्षित यातायात संचालन में लेन ड्राइविंग का क्या महत्व होता है इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया! राजधानी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया! आईटीएमएस रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजधानी रायपुर के प्रमुख चौक चौराहों में लगाए जा रहे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत राजधानी की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाए जाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई० चालान की कार्यवाही किए जाने के संबंध में जानकारी दिया गया!फील्ड ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था आईटीएमएस प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण दल को चार भागों में बांटकर राजधानी रायपुर के चार अलग-अलग व्यस्ततम चौक चौराहों VIP टर्निंग, मरीन ड्राइव बस स्टैंड एवं जय स्तंभ चौक पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था बनाएं जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की जाने वाली चलानी कार्रवाई के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया !
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल