राजधानी में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छेड़ीखेड़ी गांव के लोगों पर पुलिस ने काफी मारपीट की : देवजी भाई पटेल
HNS24 NEWS March 19, 2022 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी रायपुर में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छेड़ीखेड़ी गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे.प्रदर्शनकारी को रोकने के लिए पुलिस टीम की ड्यूटी भी लगाई गई थी. प्रदर्शनकारी सीएम आवास के गेट के अंदर घुस गए. सीएम आवास परिसर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ.आधे घंटे तक चले प्रदर्शन में काफी तनावपूर्ण माहौल रहा.भारतीय जनता पार्टी के नेता गण पहुंचे सिविल लाइन थाना.बीजेपी के वरिष्ट नेता वा पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा छेरीखेड़ी के करीबन 150 परिवार व्यस्थापन की मांग को लेकर सीएम हाउस पहुंचे थेज्ञापन सौंपने, प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्हें होली के इस अवसर पर प्रशासन की ओर से 17 मार्च को इलाके को खाली करने का नोटिस दिया गया..जबकि 21 मार्च को बुलडोजर चलने का नोटिस दिया.
उनका कहना है कि उनको कहीं जगह दिया जाय,क्योंकि करीबन 25 सालों से वे उस जगह पर निवास कर रहे हैं.जिस पर मन कई मंत्रियों से मिलकर आवेदन दिया विधायकों का आवेदन दिया लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और आज वह सीएम हाउस आकार ज्ञापन सौंपा जाएगा कहके पैदल में अपने छोटे छोटे बच्चे को लेकर पैदल आए, वे भयभीत हैं की उनके घरों में बुलडोजर चला न दे, क्योंकि हाल ही में एक होटल में बुलडोजर चला दिया गया जबकि उसके परिवार में किसी का दशगाह था, उस समय उस होटल को तोड़ दिया गया इस घटना से छेडी खेड़ी के लोग भयभीत हैं इसलिए वें आज सीएम हाउस पहुंच कर ज्ञापन सौंपेंगे कहके अपने घरों से पैदल निकले, जिस पर पुलिस द्वारा उनकी काफी मारपीट किया गया है।10 लोगों को उठाकर थाने में एफ आई आर दर्ज किया जा रहा.मामले को लेकर देवजी भाई पटेल ने राज्य सरकार पर इंटेलिजेंट फैलियर्स का आरोप लगाया है और कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा विधानसभा में बात उठाएंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म