रायपुर : दिनांक 09 नवम्बर 2019 रायपुर के सुंदर नगर स्थित आम बगीचे का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के आम बगीचे का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण उद्यान रखा गया।जिसका लोकार्पण वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, महापौर प्रमोद दुबे,निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा , उपनेता रमेश ठाकुर पार्षद मृत्युंजय दुबे ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गाँधीवादी नेता रहे पूर्व सांसद श्रध्येय स्व. केयूर भूषण जी ने आज़ादी की लड़ाई के साथ-साथ विभिन्न समाज सुधार आंदोलनों में प्रभावी भूमिका निभाई थी। उनकी सरलता और सहजता ने हर किसी को प्रभावित किया था। सौभाग्य से उनका सानिध्य मुझे मिला है।
वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि नामकरण समारोह में स्व. केयूर भूषण की पत्नी ढेला बाई सहित परिवार के सदस्य शामिल हुए । उक्त समारोह में अतिथियों ने गाँधी वादी केयूर भूषण की सादगी , सरलता और सहजता का स्मरण किया। हुए कहा कि वे 2 बार सांसद बनने के बाद भी जीवन पर्यन्त सायकिल का उपयोग करते रहे ।
भूमि पूजन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड के मैत्री नगर क्षेत्र में 11 लाख 87 हजार की लागत से डामरीकरण , अमरपुरी की सड़क -नाली के लिये 7 लाख , पहाड़ी तालाब सरहद दीवाल के लिए 5 लाख और सोनकर बाड़ी क्षेत्र के निवासियों के लिए पहाडी तालाब के किनारे बिजली आफिस के पास ओपन जिम के 11 उपकरण लगभग साढ़े 5 लाख की लागत से लगाये जायेंगे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल