संस्कृति मंत्री ने बतौली में किया विकासखण्ड स्तरीय….युवा महोत्सव का शुभारंभ
HNS24 NEWS November 7, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 07 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिये यूथ फेस्टिवल 2019 का आयोजन किया जा रहा है।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सरगुजा जिले की विकासखंड बतौली में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव में क्षेत्र के लगभग 100युवाओं ने विभिन्न विधाओं में उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा जिला स्तर से राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे। इस मौके पर श्री भगत ने कहा कि यूथ फेस्टिवल के माध्यम से युवा सरगुजिया संस्कृति एवं कला को जानेंगे और अपनी प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कर सकेंगे। यह महोत्सव युवाओं के हुनर को सामने लाने का बेहतर मंच है। उत्सव खुशी का संदेश देता है। समारोह में जिला पंचायत सदस्य मुन्ना टोप्पो, विभिन्न क्षेत्रों से आये एवं युवा, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल