रायपुर : दिनांक 31अक्टूबर 2019, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज न्यू सर्किट हाऊस में प्रेसवार्ता ली। प्रेसवार्ता में उन्होंने राज्योत्सव की तैयारी और कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करने वालों के बारे में बताया। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का छत्तीसगढ़ आना स्थगित हुआ है।
विओ- खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस वर्ष राज्योत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। जिससे नागरिकों को कार्यक्रम में आने के लिए सुविधा होगी। राज्योत्सव के लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त बजट राशि 3 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए है।
राज्योत्सव स्थल में शासन की ओर से सुरक्षा तथा अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। वही विभिन्न जिलों से सांस्कृतिक कला के दलों को आमंत्रित किया गया है।पहली बार ऐसा हो रहा जब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के कलाकारों को तवज्जो दिया जा रहा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजना का स्टॉल लगाकर उसके बारे में लोगों को बताया जाएगा और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम को जमीन पर उतारा जाएगा। वही छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी का नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना पर एक नवंबर को राज्योत्सव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी। उनके स्थान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म