राष्ट्रीयदिव्यांग खेल प्रतियोगिता हैदराबाद में भाग लेने के लिए दिव्यांग खिलाड़ी हुए रवाना
HNS24 NEWS October 31, 2019 0 COMMENTSधमतरी : राष्ट्रीयदिव्यांग खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए धमतरी जिले से सर्वाधिक दिव्यांग खिलाड़ी कल अपने कोच कु.देवश्री जोशी की अगुवाई में हैदराबाद के लिए रवाना हुए जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता सेवती ध्रुव व रजनी जोशी शामिल है।प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों में धमतरी जिले से सोनु ध्रुव, केशनाथ ध्रुव, महेश्वर यादव, तोषण साहू,विजय कुलदीप शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय दिव्यांग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कुल 40 खिलाड़ी बिलासपुर से रवाना हुए जिसमें से 7 रुद्री धमतरी में स्थित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से है जो 10 कोचों की अगुवाई में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे। यह प्रतियोगिता 1 से 4 नवम्बर तक हैदराबाद में आयोजित होगी।
रुद्री स्थित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थापिका लक्ष्मी सोनी ,शशि निर्मलकर व रूबी कुर्रे ने बताया कि हमारे प्रशिक्षण केंद्र से सर्वाधिक विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होना हमारे लिए गर्व की बात है। हम बेहतर करने का प्रयास करते है जिसका परिणाम है कि धमतरी जिले के दिव्यांग खिलाड़ी विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते है और ये हमारी संस्था के लिए अत्यंत गर्व व हर्ष का विषय है कि हमारे एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन के सर्वाधिक विद्यार्थी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म