राज्योत्सव 2019 की सुरक्षा /कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों ने ली बैठक
HNS24 NEWS October 31, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 30अक्टूबर 2019 को कल पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले राज्योत्सव 2019 के संबंध में रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग आहूत की गई जिसमें राज्योत्सव के सुरक्षा /कानून एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सभी अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया।
राज्योत्सव का कार्यक्रम 1 नवंबर से 3 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होना प्रस्तावित है राज्य उत्सव मेला में वीआईपी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों से गणमान्य नागरिकों का आवागमन होगा एवं राज्य उत्सव मेला में काफी अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया
इस वर्ष राज्य उत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड जो कि शहर के बीचोंबीच स्थित है में होने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव होने की संभावना होगी अतः सभी अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में कहीं पर भी यातायात जाम की स्थिति निर्मित ना हो एवं मेला कार्यक्रम में आने वाले सभी वाहन चालक पार्किंग स्थलों तक सुरक्षित पहुंचे एवं एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े तथा सभी सेक्टर प्रभारी अपने स्तर पर लगे अधिकारी कर्मचारियों व्यवस्था के संबंध में निर्देशित करें। राज्य उत्सव 2019 की सुरक्षा कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस के लगभग 1200 से अधिक जवान रहेंगे तैनात।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल