November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

.चित्रा पटेल : रायपुर : छ ग कांग्रेस  सरकार की यह पहली दीपावली है , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ,मंत्रि कवासी लखमा, मंत्री टेकाम, राजीव भवन में प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने धान खरीदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दुबारा मुलाकात कर किसानों की हालत से रूबरू कराने की बात कही है. और प्रदेश के भाजपा सांसदों और नेताओं से भी इस मसले पर पीएम मोदी को पत्र लिखने की अपील करने की बात कही.

भूपेश बघेल ने कहा 15सालों के बाद उनकी सरकार आईं है और यह उनकी पहली  दीपावली कुछ हटके है। हम दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव जीते. दंतेवाड़ा में बरसों बाद 11 हजार मत से उपर जीते. चित्रकोट में भी रिकार्ड बना. बस्तर में बरसों बाद 12 सीट किसी एक पार्टी को मिली है. इसके लिए बस्तर की जनता को बधाई दिए और कहा कि जनता जिन्होंने हमारे काम पर मुहर लगाई. विश्वास, विकास और सुरक्षा इस पर हमने ध्यान दिया. बस्तर में हमने विकास की शुरुआत लोहंडीगुड़ा से की थी. बस्तर के डीएमएफ की राशि का बंदरबाट होता था उसमें हमने परिवर्तन किया.

सीएम ने आगे कहा, व्यक्ति को हमने इकाई माना. प्रदेश में कुपोषण का व्यापक प्रभाव है. इसलिए सुपोषित छग का अभियान हमने छेड़ रखा है. अगर हमें मजबूत छग बनाना है तो महिलाओं और बच्चों को ताकतवर बनाना होगा. छग में फसल अच्छी है. 15 नवंबर से धान खरीदी होगी. इसकी तैयारी पूरी है. इस मामले में सातवें महीने में ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और 9 वें महीने में ही पासवान (केन्द्रीय खाद्य मंत्री) से मुलाकात की थी. हमने केंद्र से धान खरीदी का आग्रह किया. दो सालों से केंद्र ने नियम को शिथिल किया हुआ था. इस साल भी नियम शिथिल करने का आग्रह हमने किया. केंद्र ने अनुमति नहीं दी. राज्यपाल को धन्यवाद दूंगा. मैंने कल उन्हें कहा था आप भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखें और आज उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं प्रधानमंत्री से फिर मिलने की कोशिश करूंगा और किसानों की हालत से रूबरू करूँगा. मैं भाजपा के नेताओ और सांसदों से अपील करता हूं की वो भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखे.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT