बिना परमिट के चल रहे भारी वाहन चालकों के लापरवाही से हो रही मौतों के कारण क्षेत्रीय जनता हुई आक्रोशित : विकास उपाध्याय
HNS24 NEWS October 23, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक23 अक्टूबर, राजधानी रायपुर के रायपुरा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रहे दुर्घटना से मौतों को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा भारी वाहनों (कैप्सूल,मिक्सर वाहन,हाइवा, डम्फर,20 चक्का गाड़ी) को रोका गया। आक्रोशित स्थानीय जनता और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर विधायक विकास उपाध्याय ने भारी वाहन को रोककर चालान कटवाया और भविष्य में रायपुरा क्षेत्र में गाड़ी प्रवेश ना कराने की समझाईश दे कर छोड़ा। गौरतलब हैं कि पिछले कुछ सालों में रायपुर पश्चिम विधानसभा के रायपुरा क्षेत्र में लगभग 2 दर्जन मौतें भारी वाहनों से दुर्घटना के कारण हुई, इससे रायपुरा की स्थानीय जनता में भारी आक्रोश फैला हुआ हैं। विधायक विकास उपाध्याय स्वयं बारिश में भीगते हुए यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर भारी वाहनों को रोककर उनका चालान कटवाया और उनको समझाईश देकर छोड़ा। इस दौरान यातायात पुलिस के साथ एडिशनल एस.पी. एम.आर. मण्डावी, सी.एस.पी. सतीश सिंह ठाकुर और टी.आई. मंजुलता राठौर भी उपस्थित रहे। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि भारी वाहन चालकों के लापरवाही के कारण अब तक ये जानें गई हैं, इन गाड़ी चालकों के पास ना ही परमिट हैं और ना ही लाइसेंस, फिर भी इस घने रहवासी क्षेत्र में ये भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं और दुर्घटना को अंजाम देते हैं। आज के इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ डेमेंद्र यदु,वीरेंद्र देवांगन,विनोद कश्यप,रितेश साहू,लीलाधर साहू,आकाश शर्मा,पुनीत साहू,दिनेश सैनिक,देवेन्द्र पवार,दुर्गेश साहू,भागवत वर्मा,राजाराम साहू,आकाश शुक्ला,रवि सिंह,बुधराम टंडन,देवीचरण पाल,मनसुख धृतलहरे, सोम चक्रधारी,राजेश यदु,हेमन्त कामड़े,देवेंद्र यादव व अन्य उपस्थित थे।