November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ :रायपुर 09 फरवरी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग छत्तीसगढ़ महामंत्री ओमप्रकाश खुंटे ने कहा कि सरकार गरीबों किसानों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के हितों के लिए यह बजट लाये है प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के महामंत्री ओमप्रकाश खुंटे ने कहा कि वक्त हैं बदलाव का  छत्तीसगढ़ में पहली बार शुद्ध छत्तीसगढ़िया सरकार बनी है जिसकी झलक बजट मे व सरकार की अबतक की सभी निर्णयों में दिखती है 15 साल के दंश से जनता अब बाहर निकल रहे है,पुरानी सरकार की कर्मो की जांच कर रहे हैं तो डर सता रहा है।कि हम फस न जाए 15 साल अच्छा काम किए है और कोई गलत कार्य नही किए है तो डरने की क्या जरूरत और बदलापुर कहने की क्या जरूरत। bjp वाले की आपसी टक्कर से ऐसा लगता है ।मुख्यमंत्री भूपेश  ने जांच आदेश दे कर चींटी की झुंड में कंकड़ मार दिया।बदलावपुर के बड़े बजट का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जो अपने किसानों का धान 2500 ₹ प्रति क्विंटल में धान खरीद रहा है। श्री बघेल जी स्वयं किसान है वह किसानों का दुख दर्द समझते हैं,किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है, इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। 100 हाई स्कूल और 50 हायर सेकेंडरी स्कूलों के भवन बनाने का का प्रावधान,एससी एसटी छात्रावासों में सुविधा बढाएंगे, जिला बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी,बीपीएल कार्ड धारियों को मिनीमाता नलजल योजना के अंतर्गत फ्री कनेक्शन देने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है,नरवा गरवा घुरवा बारी दुरूस्त करने का काम जारी है जिसके लिए हर गांव मे 3 एकड़ जमीन मे गौठान बनाया जाएगा,गोबर गैस प्लांट के लिए हर गांव में 10 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना सभी कर रहे है, बजट सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय वाला बजट है*,प्रदेश के किसानों के कर्ज माफी और धान खरीदी के लिये 10 हजार करोड़,तथा सोयाबीन उत्पादकों तथा गन्ना उत्पादकों के लिये भी करोड़ो का प्रावधान किए है,207 करोड़ का सिचाई ऋण माफ करने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने की घोषणा से प्रदेश के किसान गदगद है किसान मित्र मुख्यमंत्री पाकर खुशी की लहर है।
बजट सर्वहारा है इसलिए 33 नये आई टी आई ,अस्पताल, थानों के उन्नयन के लिये करोड़ो का प्रावधान किए है। विकास कार्य को बढ़ावा देने विधायक निधि को बढ़ाकर 1 करोड़ से 2 करोड़ करना तथा 400 युनिट का बिजली बिल हॉफ करना भी स्वागत योग्य है, और नया टेक्स भी जनता पर नही लगा कर मुख्यमंत्री जी संवेदनशील होने का परिचय दिया।
अनुसूचित जाति, जनजाति,पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति 1000 करने एवं रसोइयों का मानदेय 700 से बढ़कर 1500 करना ,5 नये फ़ूड पार्क के लिये 50 करोड़,हजारों नये पद सृजन करने,प्रदेश में यूनिवर्शल हेल्थ स्किम लागू करने ,दिव्यांगजनो की शादी के लिए 1 लाख की राशि देना तथा भंडारपुरी,गिरौदपुरी,दामाखेड़ा के विकास के लिए 5-5 करोड़ देना निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी बजट से छात्र,राज्य की महिलाएँ समाज के लोग काफी खुश है एवं सभी इस बजट का स्वागत करते है।
कांग्रेस ने अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाना चालु कर दिया है जनहित में त्वरित निर्णय लिया जा रहा पांच साल का विजय को जल्दी पुरी करने की ओर चल पड़ा है अब सच मे समृद्ध मजबूत छत्तीसगढ़ बन कर उभर रहा है छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ियों का
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT