हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
HNS24 NEWS October 20, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 19 अक्टूबर 2019, प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई . इस हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, दो लोग कमलेश नसे मिलने आए थे. इस दौरान कमलेश
के गार्ड वहां नहीं था ,उसको बाहर भेज दिया गया था, और जब गार्ड आया तो हत्यारा अपना काम करके निकल चुका था, कमलेश खून से लथपथ हालत में था, सूत्रों के मुताबिक कमलेश को हॉस्पिटल भी ले जाने की तैयारी कर रहे थे।
सूत्रों ने यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सूरत से तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया है. इस मर्डर केस के मुख्य हत्यारे को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया है कि साल 2015 में पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान के कारण हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश की हत्या की साजिश रची गई थी.
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तीन संदिग्धों के नाम मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24), फैजान (30) और खुर्शीद अहमद पठान (30) हैं. तीनों सूरत के रहने वाले हैं. डीजीपी ने बताया कि सुराग मिलने के बाद शुक्रवार को ही छोटी-छोटी टीमें गठित की गई थी. जांच में इस मामले के तार गुजरात से जुड़े होने का संकेत मिला. बाद में लखनऊ के एसएसपी और गुजरात पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
आरोपी ने मिठाई के डिब्बे में छुपा कर चाकू को रखा था। सीसी टीवी में कैद फुटेज से बता चला ।