चलो चलो “चरण स्पर्श” प्रोग्राम 02 दिसम्बर स्थान-ऑडिटोरियम रायपुर
HNS24 NEWS December 1, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर राजधानी में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की सम्बोधित करते हुए कहा कि 02 दिसम्बर को ऑडिटोरियम में यह चरण स्पर्श प्रयोग हो रहा है।मेडिटेशन के बारे में जानकारी दिया।
भारत मे उन्होंने सफलता प्राप्त की है।8000 मेम्बर है।ऑफिसर बनाने हेतु दिल्ली में ,पूना कलकत्ता, या आदि शहर में स्थापित हुआ।छत्तीसगढ़ जैन समाज ने किया सवेंदना स्थापित करने हेतु राहूंल कपूर ने कल मध्यम भारत मे अडोतिरियम में समाज का आयोजन किया है आप सपरिवार आये। चरण स्पर्श करे सयूूूक्त परिवार में समाज मे पुनः जागरीत करे। कूपर ने कहा कि सचिंतेंदुल के साथ काम किया कि लच्छ जो कैसे पाय इसके बारे में हम जानते है। 6 माह पहले आध्यत्मिक को समझने लगा।मेरे पापा ने कहा राहूंल आगे बढ़ेगा आज बाद गया।शरीर मे मेरी तकलीफ आई तो में ने जाना मेने जाना कि ज्ञान मेरे अंदर है उसे मेने पहचान मेने चरण स्प्स प्रोग्राम रखा।टच के माध्यम से मैने सीखा।मा बाप बूढ़े होते है।भारत का ज्ञान पूरे देश मे फैलाए ।भारत देश मे मेने फिर से किया।चरण स्पर्श किया धार्मिक ज्ञान को जानकर अपने शक्तियों को पहचाना। मुकेश ने कहा भगवान को मेने जाना है।
अंदर का गुस्सा को शरीर बर्दास्त नही कर सकता है ,तो शरीर मे बीमारी आती है
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म