बिना नंबर व अमानक नंबर के वाहनों के विरूद्व रायपुर पुलिस का विषेष अभियान
HNS24 NEWS October 18, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 16.10.19 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा शहर भ्रमण के दौरान एक होण्डा कंपनी की वर्ना कार जिसके पीछे के नंबर प्लेट में वाहन की नंबर के स्थान पर अंग्रेजी में PRAJWAL लिखा था तथा वाहन का चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था। समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो को उक्त वाहन जहां कहीं भी दिखें रोककर कार्यवाही करने हेतु प्वाइंट दिया गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो द्वारा शहर में नाकेबंदी की जाकर उक्त वाहन की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान उक्त वाहन को थाना गुढियारी क्षेत्र में भारत माता चैक के पास थाना प्रभारी गुढियारी रविषंकर तिवारी द्वारा पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 17.10.19 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो को बिना नंबर एवं अमानक नंबर के वाहनों को पकड़कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो द्वारा बिना नंबर एवं अमानक नंबरों के वाहनों के विरूद्व विषेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया। अब तक की कार्यवाही में लगभग 18 से अधिक दोपहिया/चार पहिया बिना नंबर एवं अमानक नंबर के वाहनों पर कार्यवाही की गई है तथा कार्यवाही अभी जारी है। बिना नंबर एवं अमानक नंबर के वाहनों के विरूद्व रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।