छत्तीसगढ़ : रायपुर 30 नवंबर भाजपा नेताओं द्वारा हनुमान जी की जाति को लेकर दिए जा रहे बयानों और इसे लेकर भाजपा के नेताओं में छिड़ी बनावटी आपसी लड़ाई नूरा कुश्ती पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भगवान को जातियों के खाचों में बांटकर भाजपा ने अपने वास्तविक चरित्र को उजागर कर दिया है। पहले योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को अनुसूचितजाति का कहा और अब नंदकुमार साय जी ने हनुमान जी को अनुसूचितजाति का बतलाया है। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हनुमान जी के बारे में पूरा वर्णन राम कथा में मिलता है। भवभूति, महर्षि वाल्मिकी और गोस्वामी तुलसीदास सबने राम कथा लिखते समय हनुमान चरित्र का विशद विवेचन किया है। किसी ने भी उस काल में भी हनुमान जी को जाति में नहीं बांधा। जब जाति-पाति का बहुत प्रचलन था। अब भाजपा के नेता आज के आधुनिक युग में हनुमान जी की जाति खोजने में लग गये है। क्या यही है भाजपा के अच्छे दिन?प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हनुमान जी हम सबके आराध्य देवता है। भाजपा ने तो हनुमान जी को भी नहीं छोड़ा और इंसानों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति हनुमान जी के भी साथ करके अपना चरित्र उजागर किया है। दरअसल बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली पर देश के सामने खड़े सवालों के जवाब देने से बचने के लिये इस तरह के विषयों उछालती है। चुनावी फायदे के लिये भाजपा इन नान इश्यूज पर माहौल बनाती है और झूठे विवाद खड़ा करती है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आज देश के सामने बेरोजगारी, महंगाई और रक्षा को लेकर बड़े-बड़े सवाल है जिनका जवाब देने या कम से कम ढूंढने की कोशिशों के स्थान पर इस प्रकार की धर्म और जाति की राजनीति भाजपा ही करती है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हनुमान भगवान की जाति के मामले से भाजपा का मूल चरित्र देश के सामने आ गया है कि भाजपा किस तरह से ऐन चुनावों के समय जनता को भरमाने का काम करती है। आज राजनैतिक स्वार्थ के लिये भगवान हनुमान को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में बांटने में भाजपा के जो नेता लगे है, उन्हें सबसे पहले अपने ऊपर नजर डालना चाहिये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के साथ भाजपा की सरकार में जो कुछ भी हुआ है और भाजपा की सरकारों के द्वारा किया गया है उसे कम से कम छत्तीसगढ़ के लोग तो बखूबी जानते समझते हैं।छत्तीसगढ़ भाजपा के ट्वीटर हैंडल से एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया पर की गयी अमर्यादित टिप्पणी का कड़ा प्रतिवाद करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पुनिया जी ने जिस तरह से कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान सम्हाली और प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव समाप्त होने तक सकारात्मक भूमिका निभाई है उससे भाजपा बौखला गयी है और संतुलन खोकर इस तरह की स्तरहीन बाते करने पर उतर आयी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा की अमर्यादित स्तरहीन टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म