अमानत में खयानत कर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी सरोज सदावर्ती गिरफ्तार
HNS24 NEWS November 30, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : राजघनी की घटना है आरोपी प्रार्थी के मेडिकल फर्म में था कार्यरत प्रार्थी कैलाश राठी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जीवन बिहार कालोनी में रहता हैं तथा विनोद मेडिकल सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। उक्त फर्म मंे श्री सरोज सदावर्ती पिता लोकनाथ सदावर्ती वर्तमान पता मकान नंबर 104 हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरिया कला रायपुर स्थायी पता मकान नं. 146/2 गडरियापारा जगन्नाथ मंदिर बडे नवापारा बरमकेला रायगढ छ.ग. का निवासी है जो ट्रेवल्स डिपार्टमेंट में माह सितम्बर 2016 से कार्यरत कर्मचारियों एवं निर्देशको के लिए उनके यात्रा से सबंधित टिकट एवं होटल में रहने की व्यस्था का कार्य करता है। उक्त कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रार्थी के कंपनी द्वारा एचडीएफसी बैंक के माध्यम से सरोज सदावर्ती व्यक्तिगत नाम से कार्पोरेट क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन किया गया था इस कार्ड के लिए सरोज सदावर्ती का पर्सनल मोबाईल नंबर एवं ई मेल आईडी दिया गया था। दिनांक 22.11.18 को कंपनी के द्वारा एचडीएफसी बैंक में धारित चालू खाता का विवरण प्राप्त करने पर खाता का संपूर्ण विवरण का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि रूपये 4,30,082/- का राशि डेबिट किया गया है जिसके सबंध में संबधित एचडीएफसी बैंक से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त डेबिट राशि आपके द्वारा प्राप्त किये गये क्रेडिट कार्ड से किये गये भुगतान की राशि की अदायगी है तब इस बात की जानकारी हुई कि उक्त बैंक द्वारा कार्पोरेट क्रेडिट कार्ड सरोज सदावर्ती के नाम से जारी किया गया है जो कि आटो डेबिट मोड में है जिसकी अदायगी कंपनी के चालू खाते से करना है और जिसकी लिमिट 5 लाख रूपये की है। उपरोक्त बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड के बारे में सरोज सदावर्ती से फोन पर बात करने पर उसने बताया कि उसे कार्ड के बारे में कोई जानकारी नही है और न ही उसे क्रेडिट कार्ड मिला है तदोपरांत बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की तब जारीकर्ता बैंक ने बताया कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड दिनांक 12.09.2018 को ब्लू डार्ट कोरियर के माध्यम से आपके द्वारा दिये गये पते पर भेजा गया था जो कि कंपनी के कर्मचारी सरोज सदावर्ती को दिनांक 14.09.2018 को प्रेषित हो चुका था किंतु सरोज सदावर्ती कथित क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के तथ्य को छुपाते हुए कंपनी को बिना सूचित किये क्रेडिट कार्ड अपने पास रख लिया एवं डिलवरी के प्रमाण के लिए कोरियर से कार्ड संग्रह करते समय अपना आधार कार्ड जमा किया तथा उसने दिनांक 12.10.2018 को कथित बैंक में क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय दिये गये पते में परिवर्तन करने का आवेदन किया है एवं दिनांक 22.11.2018 को कथित कार्ड को ब्लाक करने का आवेदन सरोज सदावर्ती के द्वारा दिया था जिसकी जानकारी कथित बैंक द्वारा कंपनी को दी है। दिनांक 20.11.18 से सरोज सदावर्ती कार्यालय नहीं आ रहा है संपर्क करने पर उसने बताया कि उनकी पत्नी का तबियत ठीक नही है इसलिए उनका ईलाज करा रहा है यह कि कथित बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड में किये गये सव्यवहार का विवरण दिनांक 15.09.2018 से 21.11.2018 तक का निकालने पर ज्ञात हुआ है कि सरोज सदावर्ती ने कथित क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग करते हुए कुल 494490/- का लेनदेन किया गया है जो कि कंपनी से संबधित सव्यवहार नही है। सरोज सदावर्ती द्वारा इस नये क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त पूर्व में दिये गये क्रेडिट कार्ड कंपनी से लिये गये पर्सनल लोन 16000/- कंपनी का लैपटाप, डोंगल, डाटा कार्ड आदि समान अपने पास रखा हुआ है। सरोज सदावर्ती द्वारा जान बुझकर कंपनी को क्षति पहुंचाने की नियत से कंपनी के द्वारा जारी कराया गया क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग किया है। जिस पर सरोज सदावर्ती के विरूद्ध थाना गंज मंे अपराध क्रमांक 372/18 धारा 408 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आरोपी सरोज सदावर्ती के संबंध में पतासाजी किया जाकर आरोपी सरोज सदावर्ती को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी- सरोज सदावर्ती पिता लोकनाथ सदावर्ती उम्र 29 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरियाकला मुजगहन रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म