प्रदेश के सड़कों और शराबबंदी को लेकर रमन सिंह ने भूपेश बघेल को घेरा, रमन सिंह ने कहा ” आजकल गांव में गांव में गुज रहा एक कहावत लबरा के डबरा “
HNS24 NEWS September 28, 2022 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी रायपुर वीआईपी चौक स्थित अपने निवास में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश में सड़कों की स्थिति, शराबबंदी, बेरोजगारों को रोजगार, वनवासियों के अधिकार हनन जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा । रमन सिंह ने कहा ” 2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि चड़के अगर खराब है तो उसके लिए जिम्मेदार डॉ रमन सिंह है। ” इस पर डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए कहा ‘ मैंने तो 11 हज़ार किलोमीटर सड़कें बनवाई अब मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने पिछले 4 सालों में कितनी सड़कें बनाई है। आज गांव गांव में एक ही कहावत गुज रहा है लबरा के डबरा ”
:- 2018-19 में सिर्फ हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 3250 किलोमीटर सड़के बनाई पिछले 4 साल में बघेल ने क्या किया बताएं :- रमन सिंह
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ” 2018 तक हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 3250 किमी सड़क निर्माण किया और 1 हजार 155 सड़कें बनाई हैं लेकिन पिछले 4 साल में भुपेश बघेल ने इस योजना में कितना कार्य किया है? मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना में 6 हज़ार 211 गौरव पथ निर्माण,
मल्टीलेन सड़क की लंबाई 31 किमी से 30 गुना बढ़ाकर 934 किमी की गई। हमारी सरकार ने 2 लेन सड़क की लंबाई 1 हजार 251 किमी से 5 गुना बढ़ाकर 6 हजार 271 किमी की, हमने प्रदेश के 124 ब्लॉक मुख्यालय 7 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़े।”
:- भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से जनता से मुलाकात करने इसलिए पहुंच रहे क्योंकि उनके पास साहस नहीं है सड़कों पर चलने का क्योंकि उन्होंने बनाई ही नहीं सड़कें :- डॉ रमन सिंह
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ” 2018-19 में हमारे सरकार के अंतिम बजट में लोक निर्माण विभाग को प्रदेश में विकास के लिए 7 हजार 187 करोड़ का बजट दिया गया वहीं यदि आप 4 वर्षों की कांग्रेस सरकार के बाद इनका बजट देखें तो 2022-23 में लोक निर्माण विभाग का बजट घटकर 6 हजार 634 करोड़ कर दिया गया है। आज हालत यह है कि मुख्यमंत्री बघेल भी अपनी डांट मुलाकात के लिए हेलीकॉप्टर पर निर्भर हैं, उनके पास भी सड़कों पर चलने का साहस नहीं है क्योंकि वो यह बात जानते हैं कि पिछले 4 सालों में नई सड़क बनाना तो दूर उन्होंने पुरानी सड़कों का प्रबंधन भी ठीक से नहीं किया है ।”
:- आज पूरी कांग्रेस पार्टी शराबबंदी के मुद्दे पर मुंह छिपाकर घूम रही :- डॉ रमन सिंह
शराबबंदी मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ” आज पूरी
कांग्रेस पार्टी शराबबंदी के मुद्दे पर मुंह छिपाकर घूम रही है, कभी
कहते हैं कि हमनें कसम नहीं खाई और कभी कहते हैं कि शराबबंदी लागू करना संभव नहीं है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने प्रदेश की माताओं-बहनों से जाकर यह पूछा था कि उन्हें कांग्रेस से क्या चाहिए, जब महिलाओं ने शराबबंदी की बात कही तो उसे कांग्रेस पार्टी ने जन घोषणा पत्र में शामिल भी कर लिया लेकिन आज भूपेश बघेल और उनकी सरके अपने वादे से मुकर रही है ।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ” गंगाजल सामने रखकर, डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के धाम से जन घोषणा पत्र का वादा करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने नवरात्रि के पावन पर्व पर शराबबंदी के मुद्दे से पीछे हटते हुए ना केवल बमलेश्वरी माता और गंगा मैया का अपमान किया है बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी को भी अपमानित करने का कार्य किया है। नवरात्र के दौरान 3 माताओं को अपमानित करने वाली यह कांग्रेस पार्टी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। हकीकत यह है कि जिसे भूपेश बघेल और उनकी सरकार चुनाव से पहले “जन घोषणा पत्र” कहती थी आज वह भूपेश बघेल का “मन घोषणा पत्र” बनकर रह गया है, जिसमें वो जब चाहे कोई वादा जोड़ लें और जब चाहे कोई वादा निकाल सकते हैं।”
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम