धमतरी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से अभ्यर्थी हुए संतुष्ट.. .. डाॅ. सी.आर. प्रसन्ना
HNS24 NEWS November 27, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 27 नवंबर धमतरी में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि मतगणना केन्द्र स्थित स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र के आस-पास सुरक्षा बल तथा स्ट्रांगरूम को सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की निगरानी में रखा गया है। इस बीच अभ्यर्थियों ने सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता किए जाने तथा मतगणना केन्द्र के बाहर व्यक्तिगत निगरानी की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी। इस पर जिला कलेक्टर ने अनुमति प्रदान करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद अब अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मुख्य द्वार के बाहर टेन्ट में रहकर निगरानी कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बाद अभ्यर्थी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं।
नवीन लाइवलीहुड कॉलेज में स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम में जिले के सभी 733 मतदान केन्द्रों के ई.व्ही.एम. एवं व्हीव्हीपैट मशीनों को सुरक्षित ढंग से रखा गया है। इससे पहले स्ट्रांग रूम में संबंधित सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षों को सील किया गया था। स्ट्रांग रूम में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाए गए हैं जिसका डिस्प्ले कॉलेज के मुख्य भवन में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों द्वारा परिसर के बाहर व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की मांग की गई थी, जिस पर विचार करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने परिसर के मुख्य द्वार के बाहर टैन्ट लगाकर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को निगरानी की अनुमति दी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल