रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से लापता तीन लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी सार्वजनिक कर सच सामने लाने की मांग प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की है। श्रीवास्तव ने कहा कि इन तीनों व्यक्तियों के नक्सलियों द्वारा अपहरण की आशंका है।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि दंतेवाड़ा में दो शासकीय कर्मचारियों और एक सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी का अपहरण हुए 24 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी न तो सरकार ने और न ही पुलिस मुख्यालय ने इस मुद्दे पर कोई जानकारी सार्वजनिक की है। इस संवेदनशील मामले में कोई कारगर कदम उठाए जाने की खबर तक भी नहीं है। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब जबकि चित्रकोट में उपचुनाव होने जा रहा है, इस तरह दो शासकीय कर्मियों सहित तीन लोगों का अपहरण होना बस्तर में बढ़ते नक्सलवाद का प्रमाण है। श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस के डीजीपी भी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि इस प्रकार की घटना कहां, कब और कैसे घटी?
इधर नक्सलवाद के खिलाफ हंगामा मचाने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी मौन साधे बैठी है। शासन-प्रशासन का यह रवैया निश्चित रूप से नक्सली मुद्दे पर उनकी विफलता को रेखांकित करने वाला है। श्रीवास्तव ने कहा कि तीन लोगों के अपहरण की बात पर भी यदि प्रदेश सरकार और प्रशासन ने मौन साधे रखा है तो क्या यह मान लिया जाए कि सरकार और पुलिस का मौन इस अपहरण की वारदात की स्वीकृति है? उन्होंने तत्काल इस मुद्दे पर शासन-प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि घटना में पीड़ित परिवार के परिजनों को जानकारी दी गई है या नहीं शासन जल्द कार्रवाई करे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म