छत्तीसगढ़ : धमतरी मंगलवार को स्ट्रांग रूम में उस समय माहौल गर्मा गया जब बाहर बैठे पार्टी प्रत्यासियो के कार्यकताओ को बिना किसी को सूचना दिए तहसीलदार राकेश ध्रुव ने स्ट्रांग रूम के अंदर घुस गए। 11:00 बजे वे स्ट्रांग रूम में घुसे है।
उनके साथ दो इलेक्ट्रिशियन भी थे । लगातार 3 घंटे तक यह सभी अंदर रहे, जबकि बार बार उनकी मौजूदगी को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों का आपत्ती करते रहे, बावजूद उन्हें विश्वास में लिए बगैर 3 घंटे तक तहसीलदार अंदर में ही डटे रहे। खबर पाकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी एसपी के पी चंदेल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है जिसके लिए वायरिंग का काम किया जा रहा है । उन्होंने स्ट्रांग रूम के परिसर परिसर में जाने के लिए तहसीलदार समेत दो इलेक्ट्रिशियन को जाने का परमिशन दिया है । कुल 3 लोगों की अंदर जाने की अनुमति दिया गया है । जबकि यहां कुल 5 लोग अंदर घुसे थे । कांग्रेस के आरोप के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि दो अन्य लोग अंदर कैसे घुसे वह इसकी जांच कराएंगे । विधायक गुरमुख सिंह होरा आनंद पवार और दिग्विजय सिंह की जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य पर सवाल उठाते हुए उसे गंभीर त्रुटि बताते हुए हैं उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाया है । साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी तत्वों पर कार्रवाई की मांग भी कांग्रेस ने की है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल