November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : प्रार्थी चन्द्र कुमार साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोकुल नगर गली नम्बर 02 में शीतल भवन में किराये से रहता है। प्रार्थी ने वर्ष 2018 में पुरानी आटो क्रमांक ब्ळ 04 भ्फ 5710 को क्रय किया था, जिसे वह स्वयं चलाता था कि प्रार्थी दिनांक 30.09.19 को उक्त आटो चलाकर घर वापस आया तथा शीतल भवन के सामने रात्रि में खडा कर दिया कि प्रार्थी दिनांक 01.10.19 को सुबह 06ः00 बजे उठकर देखा तो उसकी उक्त आटो नहीं थी जिसकी तलाश आसपास किया नहीं मिली उक्त आटो को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 388/19 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

थाना प्रभारी गुढियारी/चैकी प्रभारी रामनगर के दिशा निर्देशन में चैकी रामनगर की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये, आसपास के लोगों से अज्ञात आरोपी के संबंध में पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गोपाल नगर गुढियारी निवासी देव साहू को दिनांक घटना की रात्रि घटना स्थल के आसपास संदिग्ध हालात में देखा गया था, जिस पर टीम द्वारा देव साहू को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त आटो को चोरी करना स्वीकार करते हुये आटो को दिशा कालेज के पीछे झाडियों में छिपाकर रखना बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की आटो क्रमांक ब्ळ 04 भ्फ 5710 कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी देव साहू शराब पीने का आदि है जो अधिक कर्ज ले चुका है तथा कर्ज की रकम चुकाने हेतु उसने आटो चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
आरोपी – देव साहू पिता स्व0 दुकालू साहू उम्र 34 साल निवासी गोपाल नगर गली नंबर 01 को  गुढियारी थाना पुलिस रयपुर ने गिताफ्तर किया और कार्यवाही की।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT