रायपुर : दिनांक 28सितम्बर 2023,मंतूराम पवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अंतागढ़ उपचुनाव की ढँका दन्तेवाड़ा चुनाव में बजा ?
मंतूराम ने कहा कि डा.रमनसिंह और भाजपा समय रहते अगर मेरी बातो को गंभिरता से लिये होते ,आज रिजल्ट और कुछ होता,ये दुरगति भाजपा को देखने नहीं मिलता, बल्कि इसकी समीक्षा ना करके मुझे डा.रमनसिंह के इसारे पर बीना सोकाश नोटिस के दादागिरी कर पार्टी से निष्कासित करदिया गया,जिसके चलते भाजपा को दन्तेवाड़ा उपचुनाव में बडी़ नुकसान और कांग्रेस को संजीवनी साबित हुआ,मैने वोटिंग के चार दिन पहले ही कहा था, माँई दन्तेश्वरी के पावन भुमि दन्तेवाड़ा के उपचुनाव में दुध का दुध और पानी का पानी होगा। अंतागढ़ उपचुनाव के किरदार कौन ? बैचेन वाला पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और खरिदने वाला पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह का नाम 18 सितम्बर को पत्रकार वार्ता रायपुर में प्रदेश का जनता के सामने उजागर किया था,अंतागढ़ के उपचुनाव में दोनों मिलकर लोकतंत्र का हत्या किये हैं।तथा मेरे द्वारा दन्तेवाड़ा के मतदाताओं से अपील किया गया था ,डा.रमनसिंह और जोगी पार्टी को चुनाव के रणभूमि में ही सबक सिखायँ। जनता ने रिजल्ट दिखा दिया, मैं दन्तेवाड़ा के मतदाताओं का दिल से आभारी हूँ।और विशेष कर बस्तर के ईष्ट देवी के शक्ति का आभारी हूँ ,तुरन्त आर्शिवाद मुझे मिला,दन्तेवाड़ा का उपचुनाव के परिक्षा में पूर्ण से मैं पास हुआ, और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पुरे देश के सामने 5-6 वर्षों से नकाप ओड़े घुम रहे दोनो बड़े नेताओं की असलियत चैहरे सामने आया ,माँई जी की कृपा से पहले चरण में ही मुझे बडी़ सफलता मिली।अब चित्रकोट उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की बारी है ,सोचलो भाजपा की किया हर्स होगा, समय ही बतायेगा ? ……..
मंतूराम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी देवकी कर्मा और उनके पार्टी के मुखिया को जित के लिए बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल