रायपुर : भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल महोदया अनुसूइया उइके से मुलाकात कर कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे बदलापुर की राजनीति से उन्हें अवगत कराया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दमनात्मक कार्रवाई चालू है। भाजयुमो के प्रदर्शन पर प्रशासन की आतताई कार्रवाई की गई और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया गया यह निहायत ही असंवैधानिक कृत्य है। एसडीएम पंडरिया द्वारा प्रदर्शन में रात 12 बजे थाने में बठाकर 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया गया जो पूर्णत: असंवैधानिक है और लोकतंत्र में मिले अधिकारों का सीधे तौर पर हनन है। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, रामप्रताप सिंह, अशोक शर्मा, मोतीलाल साहू, नरेश गुप्ता, विजय शर्मा, विक्रांत सिंह, अनुराग अग्रवाल व अन्य शामिल हुए।