wrong साइड मूवमेंट व. सिग्नल जंप के बाद अब बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चलने वालों पर ITMS के माध्यम से होगी ई चालान कारवाही
HNS24 NEWS September 23, 2019 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी में यातायात रायपुर दिनांक 23 सितंबर 2019 सड़क दुर्घटना में अधिकांश मृत्यु बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हो रही है। इस संबंध में रायपुर पुलिस द्वारा समय समय पर जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहने हेतु प्रेरित किया जाता है, किंतु वाहन चालक को द्वारा अभी भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाया जा रहा है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर लापरवाही है। इसी प्रकार दो पहिया में तीन सवारी चलने से सड़क दुर्घटना होने की स्थिति निरंतर बनी रहती है।
सड़क पर वाहन चालकों के सुगम सुरक्षित एवं नियंत्रित आवागमन हेतु रायपुर पुलिस द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से रॉन्ग साइड मोमेंट व सिग्नल जंप करने वाले वाहन चालकों के साथ ही साथ अब बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले एवं दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध e-challan कार्यवाही कर उनके घर के पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही शुरु की जा रही है।
बता दे कि अब तक रायपुर पुलिस द्वारा आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से रॉन्ग साइड मूवमेंट व सिगनल जंप करने वाले 10,000 से अधिक उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध ई चलान कार्यवाही की जा चुकी है ।
अपील:- दो पहिया वाहन चालकों से अपील है, कि वे अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करना सुनिश्चित करें व दोपहिया में तीन सवारी कदापि ना चले, यातायात नियमों का पालन करते हुए वहां चलाएं स्वयं सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित चलने दे ।