बिलासपुर : बिलासपुर से एक बड़ी खबर है , बुधवारी बाजार के गेट नंबर 2 के पास एक खाद भंडार में आग लग गई , आज तड़के 3 से 4बजे के बीच यहां आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट की वज़ह से आग लगी होगी। दुकान संचालक सत्य प्रकाश मौर्य रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद में भागे भागे दुकान पहुंचे, लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी।
सूचना पाकर तोरवा थाने से प्रीतम सिंह राजपूत और उनकी टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी। तंग गलियों वाले बुधवारी बाजार में हमेशा से फायर ब्रिगेड के लिए आग बुझाना चुनौती रही है। इस बार भी काफी दिक्कतो के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुका था । शिव खाद भंडार के संचालक सत्य प्रकाश मौर्य के अनुसार उन्हें 40 से 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वैसे यह वह इलाका है जहां अक्सर आगजनी की घटना होती है। कुछ दिनों पहले भी यही करीब में मौजूद कुछ सब्जी विक्रेताओं की दुकानें भी जल गई थी। हर वर्ष इस क्षेत्र में आगजनी की घटना होती ही रहती है लेकिन बुधवारी बाजार को लेकर रेलवे की दिलचस्पी ना होने से उनके द्वारा कभी भी आगजनी रोकने या फिर आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, इसलिए जब भी यहां आग लगती है तो आग बेकाबू हो जाती है, इस बार भी ऐसा ही हुआ।