November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने बताया कि आज कोरिया जिले के तीनों विधानसभा के ई वी एम को स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष चुनाव पर्यवेक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने सील किया।

ग़ौरतलब है, चिरमिरि के बूथ क्रमांक 50, हल्दीबाड़ी में निर्वाचन प्रारम्भ करने के पूर्व ई वी एम में मॉक पोलिंग (नकली वोटिंग) करते समय 50 वोट मशीन में पोलिंग एजेंटों के समक्ष डाले गए थे। उनके वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी वी पैट) को निकाल कर डेमो के लिए काले लिफाफे में रखा गया था। परंतु मॉक पोल के बाद मशीन के ऑप्शन डिवाइस को क्लोस और रिजल्ट का बटन तो दबाया गया परंतु कैंसिल का बटन चुक वश नहीं दबाया गया। इस कारण ई वी एम में 50 मत अधिक बात रहा है। बूथ क्रमांक 50 में कुल 484 मत पड़े जिनमें पुरुष 241और महिला 243,परंतु मॉक पोल में पड़े 50 कैंसिल नहीं करने की वजह से 484 के स्थान पर 534 वोट बता रहा है जिसकी शिकायत ई मेल के माध्यम से चुनाव आयोग को कई गई है। एक अधिकारी की चूक से पूरा मतदान प्रभावित हो गया है।

तत्पश्चात मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 के प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के साथ पर्यवेक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचन की समीक्षा बैठक कर बताया कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान औसत से 15℅ से भी कम मतदान हुआ है । वहीं शहरी क्षेत्रों में विशेष कर चिरमिरि के डोमनहिल के कई बूथों में भी औसत से 15℅ से भी कम मतदान हुआ। साजा पहाड़, दुबछोला, उधनापुर, मनेंद्रगढ़ के बूथ क्रमांक 19, 32, 79, 97 में वी वी पैट तथा ई वी एम तकनीकी कारणों से बदलकर निर्वाचन प्रारम्भ कराया गया।

उक्त पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पर्यवेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग को मय प्रतिवेदन अग्रिम आदेश हेतु प्रेषित कर दिया है। वहाँ से जो भी निर्णय तथा दिशा निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT