रायपुर : प्रेस क्लब में नान मामले में मुख्य आरोपी शिवशंकर भटट ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर लगाई गंभीर आरोप, और खुलासा भी किया है, कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले और नान के चेयरमैन लीलाराम भोजवानी घोटाले के मास्टरमाइंड है। भट्ट ने कहा, मैंने राशन घोटाले को उजागर किया इसलिए नान घोटाले का ठीकरा मुझ पर फोड़ा गया। साढ़े चार साल जेल में रहा, इस कारण से सच्चाई सामने नहीं आ सकी। सच्चाई सामने आने के बाद भट्ट ने अपने जान को खतरा बताया है।भट्ट ने कहा कि मैंने नान में राशन कार्ड में हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया था इसलिए उसे ढापने के लिए नान में छापा मारा गया। भट्ट ने दावा किया कि चुनावी खर्चे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्लानिंग के अनुसार हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड बनवाए गए। उन्होंने कहा कि नान पर दस लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त उपार्जन का प्रेशर बनाया गया। राशन कार्ड की संख्या 51 हजार से बढ़ाकर 72 हजार कर दी गई। हम पर दबाव बनाया गया कि तुरंत चावल सप्लाई किया जाए। मुझे धमकी दी गई कि ऐसा नहीं करोगे तो नौकरी से निकाल दिए जाओगे।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले और नान के चेयरमैन लीलाराम भोजवानी घोटाले के मास्टरमाइंड है : शिवशंकर भटट
HNS24 NEWS September 16, 2019 0 COMMENTSRELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT