अंग्रेजी शराब दुकान की स्थानान्तरण को लेकर स्थानीय महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया
HNS24 NEWS October 15, 2019 0 COMMENTSबीजापुर : बीजापुर नगर में संचालित विवादित अंग्रेजी शराब दुकान की स्थानान्तरण को लेकर स्थानीय महिला स्व सहायता समूह चिकटराज समूह के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और रैली के साथ सैकड़ो लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नगर के जेलबाड़ा वार्ड में स्थित मदिरा दुकान हटाने की मांग की।
ग़ौरतलब है कि नगर के जेलबाड़ा में जब से अंग्रेजी मदिरा दुकान संचालित हो रहा है तब से ही आज पर्यन्त तक विवादों में रहा है चूंकि यह मदिरा दुकान वार्ड के बीचों-बीच लगा हुआ जिसके चलते जेलबाड़ा के रहवासी हमेशा से शराबियों के निशाने पर होते हैं किसी न किसी मामूली विषय को लेकर गाली-गलौज, छेड़खानी जैसे अन्य घटनाएं होते रही है जिसको लेकर अलग-अलग समय पर लोगों ने दुकान हटाने को लेकर कलेक्टर विधायक से गुहार लगाई थी परंतु इनकी परेशानियों को किसी ने ध्यान नही दिया।
विरोध में राजनीतिक दलें भी पीछे नही रहा है प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी इसी अंग्रेजी शराब दुकान की स्थानान्तरण को लेकर कई बार आंदोलन,प्रदर्शन किया था परंतु इनकी मंशा महज राजनीति करना था क्योंकि सत्ता में आने के बाद स्वयं भी इस विषय को भूल गई लोगों के बार-बार हटाने की मांग करने पर भी इनकी मांग को दरकिनार कर दिया।
विरोध इसलिए भी जायज हो जाता है क्योंकि मदिरा दुकान जहां संचालित हो रहा है वहां के आसपास के कृषि क्षेत्र में शराब पीने के पश्चात खाली बोतलों को फोड़ कर छोड़ दिया जाता है कांच हर तरफ बिखरा पड़ा है कृषि करना मुश्किल हो गया है।साथ ही शराबी नशे में अनजान घरों में भी घुस आते हैं, महिलाओं के साथ छेड़खानी होता है ऐसा वार्ड के लोगो का कहना है जिससे त्रस्त होकर मंगलवार को चिकटराज स्वसहायता समूह के नेतृत्व में मदिरा दुकान संचालित वार्ड के मिलन चौक में एक दिवसीय धरना दिया और रैली के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को इस समस्या से निदान दिलाने की बात कर ज्ञापन दिया, अब देखना होगा की इतने विवादों और अनेक बार हो रही लोगों की मांग को गंभीरता से लिया जाएगा या अब भी वही पुरानी रवैया होगा। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती देविंदा राना ने कहां की सेहत के साथ-साथ समाज के लिए भी शराब हानिकारक है बीज बस्ती में शराब दुकान का होना समाज के लिए हानिकारक है जिसकी वजह से आसपास के बच्चे भी शराबियों के माहौल में ढल जाते हैं ऐसे में समाज का विकास कैसे हो सकता है जबकि स्थानीय लोग का कहना है कि शाम होते ही घरों का दरवाजा बंद कर अपने आप को कैद कर लेते हैं और बाहर में शराबी उड़न करते रहते हैं आए दिन शिकायत थाने में करने के साथ-साथ रोड में शराबियों के झुंड को देखकर बच्चे सहित महिलाओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने शराब दुकान को हटाने के लिए 1 साल पूर्व धरना प्रदर्शन किया था और अब तक शराब दुकान नहीं हटवाया जिसको लेकर स्व सहायता समूह के सदस्यों ने कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया।ज्ञापन देने के दौरान डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत ही जल्द शासन स्तर पर समस्याओं को दूर करने कोशिश करेंनेे की साथी सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं की समस्याओं को सुना। एक दिवसी धरना प्रदर्शन करने के दौरान देविंदा राना, शकुंतला पांडे, इंदिरा इरफा कुमारी सोनी साहनी दंतेश्वरी फारसके, राधा यालम, सहदेई यालम सरोजिनी शारदा मरकाम चंद्रकला राना सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल