मध्यान्ह भोजन में बच्चों को सप्ताह में दो दिन उबला अण्डा देने हेतु अधिकारियों को सौपें गए दायित्व
HNS24 NEWS September 12, 2019 0 COMMENTSबीजापुर : जिला बीजापुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भारत सरकार द्वारा बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखण्ड में मध्यान्ह भोजन योजनांन्तर्गत संचालित प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक शालाआंें के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अलावा सप्ताह में दो दिन उबला अण्डा प्रदाय किए जाने के निर्णय लिया गया है। बीजापुर जिले के आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यान्ह भोजन के साथ बच्चों को पौष्टिक पदार्थ दिए जाने का निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा मुर्गी के अण्डा देने का निर्णय लिया गया है। जिससें बच्चों के स्वास्थ्य में सकारात्मक प्रभाव पडे़ एवं माध्यन भोजन योजना के प्रति बच्चों की रूचि बढ़े तथा इससे शाला स्तर पर लाभांवित बच्चों की संख्या भी बढ़ने के उद्देश्य से यह नवाचार योजना का प्रारंभ किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार उद्देश ने इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर प्रमुख अधिकारी सहायक संचालक मध्यान्ह भोजन, मध्यान्ह lolभोजन नोडल अधिकारी तथा विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सीएसी, तथा शाला स्तर पर प्रधान अध्यापक, मध्यान्ह भोजन प्रभारी एवं शाला के अन्य शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण