रायपुर पुलिस द्वारा दो आरोपियों से तेंदुआ के दो नवजात बच्चे किये गये बरामद
HNS24 NEWS September 11, 2019 0 COMMENTS रायपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच शेख को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गरियाबंद मैनपुर की ओर से तेंदुआ के दो नवजात बच्चों को रायपुर लेकर (तस्करी हेतु) आ रहे है। चूंकि उपरोक्त सूचना वाईड लाईफ जानवरों की
तस्करी से संबंधित थी। अतः उपरोक्त सूचना को गंभीरता पूर्वक लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आरोपियों के हुलियों को प्रसारित कर नाकाबंदी पाईंट लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे तत्काल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी पाईंट लगाया गया एवं हुलियेे के आधार पर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई साथ ही तत्काल विशेष टीम का गठन कर जिले के बार्डर के क्षेत्रों में रवाना की गई। जिससे विशेष टीम द्वारा प्राप्त हुलिये के सूचना के आधार पर तेंदुआ के दो नवजात बच्चों के साथ दो आरोपियों मोह0 साबिर अली पिता अकबर अली निवासी चूना भट्ठी रायपुर एवं राकेश निषाद पिता तोपी निषाद निवासी चूना भट्ठी रायपुर को पकड़कर उनके कब्जे सेे तेंदुआ के दो बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। आरोपियों ने उपरोक्त तेंदुआ के बच्चों को कहां से पकड़ा/प्राप्त किया है, के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। साथ ही उपरोक्त तेंदुआ के पकड़े गये बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतुु वन विभाग को सौंपा जा रहा है।
इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सूचना प्राप्त होने के 01 घंटे के भीतर ही तेंदुआ के दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद करने में सफलता मिली है।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT