“दही हांडी उत्सव कार्यक्रम” की मुख्यमंत्री ने मंच में संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई दी थी : बसंत अग्रवाल
HNS24 NEWS August 25, 2019 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : राजधानी रायपुर में सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम हर बार की तरह इस बार भी भव्यता से मनाया गया लोगों को अत्यधिक उत्साह को देखने को मिला इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि यहां आयोजन विशुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन है विगत 7 वर्षों से समिति आयोजन करती आ रही है इस वर्ष आठवां वर्ष है। प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में थे और उनका जन्मदिन भी इसी दिन संयोग से जन्माष्टमी को ही था। इस दही हांडी उत्सव में भाग लेने वाले डोली महाराष्ट्र उड़ीसा जबलपुर और देश के सभी भागों से हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यह प्रदेश का एकमात्र अनोखा आयोजन था। जिसमें 50- 60 टोलियों नें भाग ली है। टोलियों के लिए समस्त व्यवस्था जैसे एंबुलेंस खाना समिति देती है। दर्शकों के लिए भजन सम्राट समिति दिलीप षढांगी ने विशेष प्रस्तुति दी क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय ने इस कार्यक्रम में हर जगह सहयोग किया है। बसंत अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंच में संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए विकास उपाध्याय व बसंत अग्रवाल को बधाई दी।
कार्यक्रम में 30 से 40 हजार लोग गणमान्य नागरिकों के बीच क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक विकास उपाध्याय , विधायक सत्यनारायण शर्मा , संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने, देवेंद्र यादव, सूर्यमणि, बबलू गुप्ता, हनुमान मंदिर ट्रस्ट आदि उपस्थित थे। दही हांडी उत्सव कार्यक्रम में विजेता पुरुष व महिला समिति मां शीतला संजरी समिति टिकरापारा व गिरीश खंडवा दही हांडी विजेता बेमेतरा समिति ने सफलता प्राप्त कर पुरस्कार 2लाख 51 हजार जीता।
इस कार्यक्रम के सहसंयोजक हेमेंद्र साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम विशाल भव्य आयोजन था लोग 5 घंटे तक एक भी व्यक्ति अपने स्थान से नहीं मिला नागरिकों ने यह कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा धार्मिक सामाजिक आयोजन गुढ़ियारी में देखने को मिला बसंत अग्रवाल के द्वारा समाधि धार्मिक पर्यावरण से संबंधित वृक्षा लगाने के कार्य निस्वार्थ व निरंतर करते आते रहे हैं। साहू ने कहा कि नागरिकों को यह कहते सुना हूं की बसंत अग्रवाल गुढ़ियारी के गौरव स्वरूप में देखते हैं। वाह ऐसा ही सामाजिक धार्मिक कार्य करते रहे। मुकेश शर्मा इस कार्यक्रम में मंच का संचालन किया और बसंत अग्रवाल ने उसका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के संरक्षण रतन गोयल गिरीश दुबे महेश शर्मा बबलू गुप्ता मोहन श्रवण शर्मा विजय अग्रवाल सुनील पप्पू अनु रामदास गज्जू मनीष राजेश लकी गोपी आदि की विशेष भागीदारी रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म