नक्सल आरोपी गिरफ्तार, 03 मामलों में थी तलाश थाना उसूर एवं केरिपु 229 की संयुक्त कार्यवाही
HNS24 NEWS August 25, 2019 0 COMMENTSबीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानन्द सिन्हा, के मार्गदर्शन में उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु बल कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल, कमाण्डेंट केरिपु 229 विवेक भण्डराल के दिशा निर्देशन पर दिनांक 24.08.2019 को थाना उसूर से उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, उनि जितेन्द्र जायसवाल केरिपु 229 सहायक कमांडेंट सुभाष चन्द्रा के हमराह जिला बल एवं केरिपु की संयुक्त पार्टी नक्सली गश्त सर्चिंग, नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की तलाश में भुसापुर की ओर रवाना हुये थे ।
मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर भुसापुर के जंगल से थाना उसूर के नक्सली अपराध में शामिल फरान नक्सली आरोपी कवासी हुंगा पिता गंगा उम्र 26 वर्ष ग्राम भुसापुर थाना उसूर (संघम सदस्य) को पकड़ा गया । थाना उसूर के अपराध क्रमांक 01/2015 अपराध क्रमांक 06/2018 एवं 08/2018 में वांछित था जिसकी लम्बे समय से तलाश थी । थाना उसूर एवं केरिपु 229 की संयुक्त कार्यवाही में उक्त नक्सली आरोपी को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई । थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 25.8.2019 को रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
थाना मिरतुर एवं फरसपाल(दंतेवाड़ा) की संयुक्त कार्यवाही में नक्सली आरोपी सुखराम पिता मासा उम्र 36 वर्ष साकिन बेचापाल को फरसपाल पहाड़ी के नीचे दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा पकड़ा गया । उक्त के विरूद्ध 02 स्थाई वारंट लंबित है एवं थाना मिरतुर के अपराध क्रमांक 02/2019 में इसकी तलाश थी । माह फरवरी 2019 को मिरतुर के दुकानदार रंजो ओयाम को बेचापाल अपने पैतृक निवास में गया हुआ था।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल