IPS अक्षय कुमार ने स्कूली बच्चों को अपने हांथों से पहनाई जूते, बच्चों के आंखों में झलकी खुशियां
HNS24 NEWS December 18, 2022 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : IPS अक्षय कुमार ने पेश किया मानवता का अच्छा उदाहरण अतिसंवेदनशील इलाका करमरी ग्राम , तहसील वासीडी की प्राइमरी स्कूल क्लास पहली से 5 वीं तक के सभी गरीब बच्चों जो नंगे पांव स्कूल जाते देख कर अक्षय कुमार अत्यंत भावुक हुए और तत्काल स्कूल में जाकर सभी बच्चों से मुलाकात कर बातचीत की और सभी बच्चों को अच्छे किस्म के जूता पहनाए। यह देखकर सभी बच्चों के चेहरे में झलकी खुशियां । इस पल को देखकर बच्चों के अभिभावक के आंखों खुशी की आंसू झलक उठी और खुशी से फूले नहीं समाए, स्कूली बच्चों के माता-पिता यह देख कर बेहद खुश हुए और आईपीएस अक्षय कुमार को धन्यवाद दी। इस मौके पर एसपी के साथ SDOP अर्जुन कुरे अम्बागढ़ थाना प्रभारी व प्रधानाचार्य सहित ग्राम वासी व ग्राम सरपंच उपस्थित रहे।
हम क्षेत्र अति संवेदन शील जगह है, पिछड़ा क्षेत्र है जहां आईपीएस अक्षय कुमार पहुंच कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। आईपीएस अक्षय कुमार ने स्कूल में पढ़ रहे सभी 50 बच्चों की आंखों में खुशियां लाई। आईपीएस अजय कुमार लगातार अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर तत्काल कार्रवाई करते रहे हैं। अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं , क्षेत्रवासियों के समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हर प्रयास करने के उद्देश्य से कार्य करते रहे हैं और जनकल्याण के लिए तत्काल हर जनता के साथ सहयोग करने खड़े रहते हैं।