दही हांडी उत्सव गुढ़ियारी रायपुर” कार्यक्रम हर्षो के साथ मनाया गया
HNS24 NEWS August 24, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दही हांडी उत्सव गुढ़ियारी रायपुर” कार्यक्रम गुढ़ियारी रायपुर में इस बार शहर के सभी क्षेत्रों से टोली पहुंची हुई है । 50 से 60 गोविंदा टोलियों की भागीदारी ली इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल एंकरिंग करते नजर आए। पूरी कार्यक्रम को बसंत अग्रवाल व उसके सहयोगियों की विशेष भागीदारी रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे।यहां विशाल भिंड उमड़ पड़ी थी, लोगों में काफी उत्साह माहौल था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी और विशाल दही हाण्डी कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने संजय गांधी नगर गुढ़ियारी के अंतर्गत आने वाले 58 शहरी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के भागीदारी में किफायती आवास घटक के अंतर्गत कोटा में निर्मित आवासों की चाबी सौंपी मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सभी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हर्षो उल्लास का वातावरण है।
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कर्म का उपदेश दिया वे सबके दुखों को हरने वाले हैं विपत्ति और परेशानी में गीता के उपदेश काम आते हैं। श्रीकृष्ण ने इन्द्र के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर सबकी सुरक्षा की बघेल ने जिन आवासहीनों को आज घर की चाबी सौंपी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण आप सबकी मनोकामना पूरी करें इस अवसर पर अनेक युवाओं की टोली दही हाण्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए ।
कार्यक्रम में लोक गायक दिलीप षडंगी बैल नृत्य पर छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी इस मौके पर आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी गई इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय विधायक सत्यनारायण शर्मा विधायक देवेन्द्र यादव नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव आयोजन समिति के सदस्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे दही हांडी मटकी तोड़ने वाली तोलियों को 2 लाख 51 हजार के की नगद राशि व विभिन्न प्रोत्साहन व पुरस्कार भी दिया गया यहां पर लोगों की पचास हजार से अधिक की भीड़ नजर आ रही है यहां महिलाओं ने भी हांडी फोड़ में भाग लिए हैं यहां पर सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था भी है पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभाती नजर आ रही है बसंत अग्रवाल के पूरे परिवार ने मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर जन्म दिन की बधाई व जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी यह कार्यक्रम रायपुर में आठवीं बार किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल