दही हांडी उत्सव श्रीनगर गुढ़ियारी रायपुर”में 8 वर्षो से किया जा रहा है : बसंत अग्रवाल
HNS24 NEWS August 22, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 22 अगस्त 2019 , राजधानी रायपुर में 08 सालो से चली आ रही सबसे बड़ी परंपरा “ दही हांडी उत्सव गुढ़ियारी रायपुर” में इस बार शहर के सभी क्षेत्रों से लगभग 50 से 60 गोविंदा टोलियों की भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि नगर की शान प्रदेश की पहचान लगभग 20000 से 25000 लोगों का विशाल कार्यक्रम रहेगा।
मुख्यमंत्री मंत्री गण सांसद विधायक महापौर व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा महिला गोविंदा टोलियो के द्वारा दहीहंडी तोड़ना एक साहसिक कदम है दिनांक 23 -08 2019 दिन शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे स्थान नगर मेन रोड गुढ़ियारी में प्रदेश का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भजन सम्राट दिलीप सारंगी द्वारा गायन भजन की प्रस्तुति रहेगी मटकी नहीं तोड़ने वालों को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सभी गोविंदा तोलियों का सम्मान व स्वागत भी किया जाएगा मटकी तोड़ने वाली तोलियों को 2 लाख 51 हजार के की नगद राशि व विभिन्न प्रोत्साहन व पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल सहसंयोजक हेमंत साहू के नेतृत्व में आयोजन का लगातार 8 वर्ष है। कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस बार यह कार्यक्रम शोभामई रहेगा क्योंकि इस बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी का भी जन्मदिन है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन भी मनाएंगे इस कार्यक्रम का 8 से 10 चैनल द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा जो टोली पंजीयन कराकर प्रयास करेगी एवं यूनिफॉर्म में रहेगी उन्हें ₹7100 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी इस कार्यक्रम में लोगों के बैठने की सुविधा पर्याप्त मात्रा में रहेगी एवं मेडिकल सुविधा और पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भूपेश बघेल एवं मंत्री गणों को भी निमंत्रण दिया गया है।