कर्मचारी चयन आयोग के नाम से वाटरमैन एवं स्वीपर पद हेतु फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाला ठगी अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS August 21, 2019 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी वेदप्रकाश पटवा उप निर्देशक कर्मचारी चयन आयोग जे-5 अनुपम नगर रायपुर (छ.ग.) ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को छत्तीसगढ शासन, छत्तीसगढ स्टाफ सलेक्शन कमीशन, एस-8 अनुपम नगर रायपुर के नाम से वाटरमैन एवं स्वीपर पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। आवेदको को भेजे गए नियुक्ति पत्र में भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगो (मोनो) का प्रयोग किया गया है तथा उक्त संस्था का नाम इस कार्यालय से मिलता जुलता है। चूंकि इस नाम से कोई भर्ती संस्था नहीं है और ना ही इस तरह की कोई भर्ती की जा रही है। साथ ही पत्र को देखने पर प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हो रहा है। इस कार्यालय में कई पीड़ित बेरोजगार युवाओं द्वारा संपर्क किया गया है। जारी किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र में एक संपर्क नंबर (09555327995) भी दिया गया है। इस नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को राजेश कुमार साहू बताया है तथा बैंक मंे रू. 12,500 एवं रू. 30,238 जमा करने के बारे में भी बताया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 268/19 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा कर्मचारी चयन आयोग के नाम का उपयोग कर रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर ठगी करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। आरोपी द्वारा उपयोग किये मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया। तकनीकी विश्लेषण व अन्य दस्तावेजांे के आधार पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने में सफलता प्राप्त किया गया तथा आरोपी की उपस्थिति करोल बाग दिल्ली में होना पाया गया। जिस पर टीम दिल्ली रवाना होकर दिल्ली के करोल बाग में कुछ दिनों तक लगातार कैम्प कर आरोपी को लोकेट किया गया तथा आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी दीपक कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका अलग – अलग बैंकों में दर्जन भर से अधिक खाते है जिसके माध्यम से वह ठगी करता था। आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्डा पर दिल्ली से रायपुर लाया गया है। आरोपी के कब्जे से एटीएम कार्ड, फर्जी वोटर आई डी कार्ड एवं आधार कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये उनकी भी पतासाजी कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी नाम दीपक कुमार पिता चैन सिंह उर्म नवीन उम्र 38 साल निवासी देव नगर करोल बाग दिल्ली।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म