April 13, 2025
  • 10:40 pm शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
  • 9:25 pm प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
  • 8:05 pm 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
  • 7:30 pm प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
  • 7:23 pm हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

मुरादाबाद। ट्रेन में चेकिंग कर रहे दो फर्जी टीटी गिरफ्तार,गोहाटी से दिल्ली जा रही अवध असम एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग कर रहे थे ।चेकिंग के दौरान असली टीटी राकेश कुमार और आशीष सिंह को देखकर फर्जी टीटी छुपने लगे,दो असली टीटी ने फर्जी टीटी को यात्रियों की मदद से पकड़ा,पकड़े गए दोनो फर्जी टीटी को मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के हवाले किया गया । पकड़े गए दोनो फर्जी टीटी रितिक सोनी व सचिन श्रीवास्तव शाहजहांपुर के हैं रहने वाले,पकड़े गए फर्जी टीटी से रेलवे की रसीद बुक, आई कार्ड सहित कई सरकारी दस्तावेज हुए बरामद,पकड़े गए फर्जी टीटी से पुलिस कर रही है पूछताछ,रेलवे को लगातार मिल रही थी ट्रेनों में टीटी के वेश में घूम रहे संदिग्ध लोगों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत,मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों टीटी को किया गिरफ्तार,देर शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाएगा खुलासा।

नोट : विजुअल में नज़र आ रहे दोनो असली टीटी हैं, जिन्होंने नकली टीटी को पकड़ा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT