April 21, 2025
  • 7:11 am सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
  • 7:03 am -कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
  • 11:56 pm काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
  • 11:29 pm धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
  • 11:19 pm बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला

New Delhi : बीजेपी और एनडीए ने राज्यसभा में अपना बहुमत खोया

राज्यसभा की कुल 245 सीटों में बीजेपी के पास 86 और NDA के पास 101 सीटें रह गई हैं, जबकि बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए.

अभी वर्तमान में राज्यसभा में 225 चुने हुए सदस्य है.

कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के पास फिलहाल 87 सदस्य हैं. जिसमें कांग्रेस के 26, तृणमूल कांग्रेस के 13, DMK और आम आदमी पार्टी के पास 10 सीटें हैं.

इसके अलावा कुछ ऐसे दल हैं जो न तो अभी एनडीए का पार्ट हैं और न ही इंडिया ब्लॉक का.

जगन मोहन की YSRCP के पास 11, AIADMK के पास 4 और बीजू जनता दल के पास 9 राज्यसभा सदस्य हैं. ओडिशा में चुनाव हारने के बाद नवीन पटनायक ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे. तेलंगाना में चुनाव हार चुकी BRS के पास 4 राज्यसभा सदस्य वर्तमान में हैं. इस सबके अलावा उच्च सदन में 12 नॉमिनेटेड सदस्य भी हैं.

हालांकि अभी कुछ राज्यों में राज्यसभा के उपचुनाव होने हैं. इसके बाद समीकरण में कछ बदलाव हो सकता है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT